बाड़मेर. जिले में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए दिया गया.
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सावल सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को स्थाई रोजगार का वादा कर सत्ता में आई. उसके बावजूद भी विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. उन्हें मानदेय के नाम पर ठगा जा रहा है.
पढ़ें- बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग
उन्होंने अपनी मांग बताते हुए कहा कि पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करवाते हुए स्थाई समाधान किए जाएं. साथ ही कहा कि पंचायत सहायकों को एक विभाग करते हुए मानदेय 24 हजार 165 रुपए किया जाए. पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6 हजार पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवाकर स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और जयपुर में महापड़ाव डालेंगे.