ETV Bharat / state

बाड़मेर: विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों की ओर से कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Vidyarthi Mitra Panchayat assistants

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों की ओर से सोमवार को गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. साथ ही नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

barmer news, बाड़मेर की खबर
कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 5:00 PM IST

बाड़मेर. जिले में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए दिया गया.

कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सावल सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को स्थाई रोजगार का वादा कर सत्ता में आई. उसके बावजूद भी विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. उन्हें मानदेय के नाम पर ठगा जा रहा है.

पढ़ें- बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

उन्होंने अपनी मांग बताते हुए कहा कि पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करवाते हुए स्थाई समाधान किए जाएं. साथ ही कहा कि पंचायत सहायकों को एक विभाग करते हुए मानदेय 24 हजार 165 रुपए किया जाए. पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6 हजार पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवाकर स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और जयपुर में महापड़ाव डालेंगे.

बाड़मेर. जिले में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए दिया गया.

कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सावल सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को स्थाई रोजगार का वादा कर सत्ता में आई. उसके बावजूद भी विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. उन्हें मानदेय के नाम पर ठगा जा रहा है.

पढ़ें- बाड़मेर में युवक से बर्बरता: पीड़ित ने सुनाई आपबीती, आरोपियों को सजा देने की मांग

उन्होंने अपनी मांग बताते हुए कहा कि पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करवाते हुए स्थाई समाधान किए जाएं. साथ ही कहा कि पंचायत सहायकों को एक विभाग करते हुए मानदेय 24 हजार 165 रुपए किया जाए. पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6 हजार पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवाकर स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और जयपुर में महापड़ाव डालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.