ETV Bharat / state

हादसे के बाद भी सबक नहीं : बस की छत पर जानलेवा सफर कर रहे स्कूली छात्र

बाड़मेर के पचपदरा में हाल ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें 12 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. उस दुखांतिका से भी सबक नहीं लिया गया है. बाड़मेर में एक निजी बस की छत पर दर्जनभर बच्चे सफर करते नजर आए. बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हादसे के बाद भी सबक नहीं
हादसे के बाद भी सबक नहीं
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:43 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पचपदरा के पास हाल ही में बस में 12 लोग जिंदा जल गए. लेकिन उसके बावजूद पुलिस और डीटीओ विभाग खामोश नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले कुछ घंटों से 40 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाड़मेर के शहीद सर्किल पर खड़ी एक बस की छत पर स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बाड़मेर शहर के शहीद सर्किल के पास खड़ी इस निजी बस की छत पर चढ़कर दर्जन भर से ज्यादा स्कूली बच्चे गांव जा रहे हैं. सवाल ये कि इस जानलेवा लापरवाही का जिम्मेदार कौन है. मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में बस की छत पर स्कूली बच्चे

वीडियो बनाने वाला शख्स बोल भी रहा है. वह कह रहा है कि ये तस्वीर सिंदरी चौराहे की है. सर्विस रोड पर एक निजी बस खड़ी है. बस पर बेनीवाल ट्रैवल्स लिखा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि बस ऊपर और अंदर से फुल है. ये लोग हादसे को न्योता दे रहे हैं. बस ड्राइवर और कंडेक्टर इन्हें नहीं रोकते. 100 मीटर की दूरी पर ही सिंदरी चौराहा ट्रैफिक पुलिस की गुमटी है.

चर्चा है कि वीडियो में नजर आ रही यह बस कवास बायतु भीमड़ा की ओर चलती है. बस की छत पर सवार होते स्कूली बच्चों को यह वीडियो 40 सेकंड का है. वीडियो बनाने वाले ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो पहले व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया, इसके बाद यह वायरल हो गया.

पढ़ें- Jodhpur: दूसरे राज्यों से चोरी किए वाहनों की NOC लेकर राजस्थान में RC बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सवाल बाड़मेर पुलिस और परिवहन विभाग पर भी उठ रहे हैं. पचपदरा की घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाग को मिलकर अभियान चलाना चाहिए था. लेकिन घटना से न तो पुलिस और प्रशासन ने ही सबक लिया और न ही आम जनता ने.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पचपदरा के पास हाल ही में बस में 12 लोग जिंदा जल गए. लेकिन उसके बावजूद पुलिस और डीटीओ विभाग खामोश नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले कुछ घंटों से 40 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाड़मेर के शहीद सर्किल पर खड़ी एक बस की छत पर स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बाड़मेर शहर के शहीद सर्किल के पास खड़ी इस निजी बस की छत पर चढ़कर दर्जन भर से ज्यादा स्कूली बच्चे गांव जा रहे हैं. सवाल ये कि इस जानलेवा लापरवाही का जिम्मेदार कौन है. मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में बस की छत पर स्कूली बच्चे

वीडियो बनाने वाला शख्स बोल भी रहा है. वह कह रहा है कि ये तस्वीर सिंदरी चौराहे की है. सर्विस रोड पर एक निजी बस खड़ी है. बस पर बेनीवाल ट्रैवल्स लिखा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि बस ऊपर और अंदर से फुल है. ये लोग हादसे को न्योता दे रहे हैं. बस ड्राइवर और कंडेक्टर इन्हें नहीं रोकते. 100 मीटर की दूरी पर ही सिंदरी चौराहा ट्रैफिक पुलिस की गुमटी है.

चर्चा है कि वीडियो में नजर आ रही यह बस कवास बायतु भीमड़ा की ओर चलती है. बस की छत पर सवार होते स्कूली बच्चों को यह वीडियो 40 सेकंड का है. वीडियो बनाने वाले ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो पहले व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया, इसके बाद यह वायरल हो गया.

पढ़ें- Jodhpur: दूसरे राज्यों से चोरी किए वाहनों की NOC लेकर राजस्थान में RC बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सवाल बाड़मेर पुलिस और परिवहन विभाग पर भी उठ रहे हैं. पचपदरा की घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाग को मिलकर अभियान चलाना चाहिए था. लेकिन घटना से न तो पुलिस और प्रशासन ने ही सबक लिया और न ही आम जनता ने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.