बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पचपदरा के पास हाल ही में बस में 12 लोग जिंदा जल गए. लेकिन उसके बावजूद पुलिस और डीटीओ विभाग खामोश नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले कुछ घंटों से 40 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाड़मेर के शहीद सर्किल पर खड़ी एक बस की छत पर स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बाड़मेर शहर के शहीद सर्किल के पास खड़ी इस निजी बस की छत पर चढ़कर दर्जन भर से ज्यादा स्कूली बच्चे गांव जा रहे हैं. सवाल ये कि इस जानलेवा लापरवाही का जिम्मेदार कौन है. मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है.
वीडियो बनाने वाला शख्स बोल भी रहा है. वह कह रहा है कि ये तस्वीर सिंदरी चौराहे की है. सर्विस रोड पर एक निजी बस खड़ी है. बस पर बेनीवाल ट्रैवल्स लिखा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि बस ऊपर और अंदर से फुल है. ये लोग हादसे को न्योता दे रहे हैं. बस ड्राइवर और कंडेक्टर इन्हें नहीं रोकते. 100 मीटर की दूरी पर ही सिंदरी चौराहा ट्रैफिक पुलिस की गुमटी है.
चर्चा है कि वीडियो में नजर आ रही यह बस कवास बायतु भीमड़ा की ओर चलती है. बस की छत पर सवार होते स्कूली बच्चों को यह वीडियो 40 सेकंड का है. वीडियो बनाने वाले ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो पहले व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया, इसके बाद यह वायरल हो गया.
सवाल बाड़मेर पुलिस और परिवहन विभाग पर भी उठ रहे हैं. पचपदरा की घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाग को मिलकर अभियान चलाना चाहिए था. लेकिन घटना से न तो पुलिस और प्रशासन ने ही सबक लिया और न ही आम जनता ने.