बाड़मेर. सोशल मीडिया में स्टेटस लगाने को लेकर युवा सारे नियम कानून कायदे भूल गए हैं. सिर्फ अपना 30 सेकंड का वीडियो बनाने के लिए अपनी संस्कृति को भी भूल गए हैं. ऐसा हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि सरकारी स्कूल में छात्र देसी कट्टा हवा में लहराते नजर आ रहे हैं और इस पूरी घटना को को वीडियो के कैमरे में कैद किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक छात्र मैदान में अपने साथी के साथ अपना वीडियो शूट करवाता है. जिसमें 11वीं कक्षा का छात्र देसी कट्टा लेकर अपने दोस्त के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और यह सब कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो रही है. उसके बाद इसको स्टेटस के रूप में लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें - अजमेर: महिला चेन स्नेचिंग गिरोह की सरगना अंगूरी समेत गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस को वायरल वीडियो की सूचना मिली तो पुलिस ने अब इस पूरे मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिया है. साथ ही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि देसी कट्टे के साथ स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.