बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इन मरीजों को जिस कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है वहां मरीजों को दिए जाने वाले खाने और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बाड़मेर के आईटीआई सेंटर में बने कोविड-19 केयर सेंटर में साफ सफाई और मरीजों को दिए जाने वाले खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता खराब बताई जा रही है. जिससे मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कोविड सेंटर की साफ-सफाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मैंने प्रशासन से बात की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उनके खाने-पीने सहित साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा, उनकी सभी समस्याओं को जल्द दूर कर दिया जाएगा.
पढ़ें: बाड़मेर में बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, नया COVID केयर सेंटर ढूंढने में जुटा प्रशासन
इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर मामला संज्ञान में आया है. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने देंगे. खाने-पीने सहित साफ-सफाई में अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.