बाड़मेर. जिले से अपने गांव जा रही एक विवाहिता को लिफ्ट देने के बहाने कुछ लोगों ने गाड़ी में बिठाया और उसके मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने रविवार को पीड़िता के बयान को दर्ज किया है.
पढ़ें: भाभी से अवैध संबंध के चलते भाई की निर्मम हत्या, गिरफ्तार
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को बाड़मेर से वह अपने गांव जा रही थी. इस दौरान गांव के ही दो नामजद और एक अन्य ने लिफ्ट देने के बहाने उसे गाड़ी में बिठाया और शहर के बलदेव नगर स्थित एक सुनसान मकान में ले गए, जहां उसके मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
डीवाईएसपी महिला सेल सीमा चोपड़ा ने बताया कि पीड़िता ने शनिवार शाम को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए पीड़िता की कल शनिवार शाम को ही मेडिकल जांच करवाई गई. रविवार को फिर उसका बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को दस्तयाब किया जाएगा.