ETV Bharat / state

बाड़मेर: मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई कलेक्टर और एसपी से गुहार - बाड़मेर में मारपीट

बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक गरीब परिवार के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित ने आरोपी लगाते हुए कहा कि दो महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, आरोपी राजीनामे का दबाव बना रहे हैं.

Barmer police news, fight in ground dispute
मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई कलेक्टर, एसपी से गुहार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:53 PM IST

बाड़मेर. जिले की ग्रामीण थाना अंतर्गत विशाला आगोर में गरीब समुदाय के खेत पर गांव के ही कुछ नामजद दबंगों ने कब्जा करने की नीयत से अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट की थी. इस संबंध में ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कराया था. करीब 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है.

मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई कलेक्टर, एसपी से गुहार

पीड़ित परिवार समाज और गांव के लोगों को साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचा और जिला कलेक्टर व एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की करने की मांग की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं आरोपी लगातार राजीनामें का दबाव बना रहे हैं.

पढ़ें- चाकसूः महंत ने ग्रामीण से मारपीट कर किया जानलेवा हमला, फरार

बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सेजूओ की ढाणी में पीड़ित परिवार सहित उसके भाइयों की संयुक्त खातेदारी जमीन खसरा नंबर 779/675 रकबा 262/10 बीघा 10 विस्वा आया हुआ है. ऐसे में 18 जुलाई को गांव के कुछ दबंग नामजद लोगों ने खेत की जमीन हड़पने की नीयत से अनाधिकृत खेत मे प्रवेश कर और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ग्रामीण थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना को करीबन 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, जिसके चलते दबंग आरोपी लगातार मामले में राजीनामे का दबाव पीड़ित परिवार पर बना रहे हैं. पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर और डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह आडा को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें- जयपुर के पेट्रोल पंप संचालक के मर्डर और लूट मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि हम पिछले कई वर्षों से उसी जगह रह रहे हैं. गांव के नामजद लोगों ने खेत हड़पने की नीयत से खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर खेत में बुवाई के लिए साफ सफाई करने लगे. मना किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद ग्रामीण थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया. कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को समाज के लोगों के साथ गांव के आस-पड़ोस के लोगों के साथ बाड़मेर पहुंचे हैं. डीएसपी के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बताई है, जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

बाड़मेर. जिले की ग्रामीण थाना अंतर्गत विशाला आगोर में गरीब समुदाय के खेत पर गांव के ही कुछ नामजद दबंगों ने कब्जा करने की नीयत से अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट की थी. इस संबंध में ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कराया था. करीब 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है.

मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई कलेक्टर, एसपी से गुहार

पीड़ित परिवार समाज और गांव के लोगों को साथ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचा और जिला कलेक्टर व एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की करने की मांग की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं आरोपी लगातार राजीनामें का दबाव बना रहे हैं.

पढ़ें- चाकसूः महंत ने ग्रामीण से मारपीट कर किया जानलेवा हमला, फरार

बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सेजूओ की ढाणी में पीड़ित परिवार सहित उसके भाइयों की संयुक्त खातेदारी जमीन खसरा नंबर 779/675 रकबा 262/10 बीघा 10 विस्वा आया हुआ है. ऐसे में 18 जुलाई को गांव के कुछ दबंग नामजद लोगों ने खेत की जमीन हड़पने की नीयत से अनाधिकृत खेत मे प्रवेश कर और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ग्रामीण थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना को करीबन 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, जिसके चलते दबंग आरोपी लगातार मामले में राजीनामे का दबाव पीड़ित परिवार पर बना रहे हैं. पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर और डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह आडा को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें- जयपुर के पेट्रोल पंप संचालक के मर्डर और लूट मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि हम पिछले कई वर्षों से उसी जगह रह रहे हैं. गांव के नामजद लोगों ने खेत हड़पने की नीयत से खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर खेत में बुवाई के लिए साफ सफाई करने लगे. मना किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद ग्रामीण थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया. कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को समाज के लोगों के साथ गांव के आस-पड़ोस के लोगों के साथ बाड़मेर पहुंचे हैं. डीएसपी के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बताई है, जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.