बाड़मेर. गुरुवार को बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली की अध्यक्षता में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बोर्ड मीटिंग में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत से ही बोर्ड मीटिंग में भाजपा नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक ने लंबे समय तक बोर्ड मीटिंग का आयोजन नहीं करने को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने नंदी गौशाला मैं चारा घोटाले को लेकर अपनी बात रखी.
इस बात को लेकर पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त तरीके से हंगामा खड़ा हो गया. वहीं, विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने भी जबरदस्त तरीके से तीखी बहस (Debate Between MLA and Leader of Opposition) देखने को मिली. इसके बाद विधायक ने निर्देश दिए कि इस पूरे मामले को लेकर कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच की जाए और जो भी सामने आए उसे बख्शा नहीं जाए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए.
इसके बाद यह पूरा मामला शांत हुआ. वहीं, बाड़मेर शहर में जगह जगह पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी विधायक मेवाराम जैन ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. 13 महीने बाद हुई इस बोर्ड मीटिंग में जबरदस्त तरीके से हंगामा देखने को मिला. वहीं, पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच करीब 13 प्रस्तावों को पारित किया गया. बैठक की शुरुआत में मनोनीत 8 पार्षदों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.