बाड़मेर. राष्ट्रीय कांग्रेसी इंटक बाड़मेर के तत्वाधान में असंगठित श्रमिक सम्मेलन बुधवार को बाड़मेर के भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया गया. आयोजन में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया. साथ ही श्रमिकों की समस्याओं पर ओपन सेशन रखा गया. जिसमें लोगों ने अपनी समस्याओं के साथ सुझाव भी दिए. इस दौरान मजदूरों के हक को लेकर विचार विमर्श कर कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
समारोह को संबोधित करते हुए युवा नेता आजाद सिंह ने आगामी 15 मार्च से बंद होने वाली मालाणी एक्सप्रेस को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बाड़मेर से दिल्ली को जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस को सरकार ने आगामी 15 मार्च से बंद करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही बताया कि बाड़मेर के लोग लगातार सरकार के इस फैसले को लेकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. वहीं लोगों की वाजिब मांग को ध्यान में रखते हुए संगठन को भी इसमें अपना समर्थन का आह्वान किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली और विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुल्तान सिंह देवड़ा फेडरेशन इंटक, महामंत्री राजस्थान बजरंग लाल मीणा फेडरेशन इंटक, महामंत्री विद्यासागर शर्मा गजेंद्र सोलंकी, युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ रहे.