बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे शुक्रवार देर रात बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने तोड़ दिए. शनिवार को जब गाड़ी के शीशे टूटे हुए दिखे तो इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह और शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पता चला कि तीन बाइक सवार अज्ञात युवकों ने विधायक की गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए.
पढ़ें- धौलपुर : बड़ी वारदात की साजिश रचते शातिर बदमाश को दबोचा, पचफेरा राइफल बरामद
पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की गाड़ी के शीशे टूट गए हैं. पूरे घटनाक्रम में ये बात सामने आई है कि तीन युवकों ने इस काम को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.