ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने कोरोना मरीजों के बारे में ली जानकारी, दिए निर्देश

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:37 PM IST

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी इन दिनों जैसलमेर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राजकीय नाहटा राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा का निरीक्षण करते हुए यहां भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए...

Breaking News

बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी पिछले चार दिन से कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करवाने के लिए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के दौर पर हैं. केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के लगभग सभी बड़े अस्पतालों सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए कोरोना काल के दौरान मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही भर्ती मरीजों से संवाद और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़कर हुई प्रतिदिन 600 सिलेंडर

इसी कड़ी में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में संवाद किया. भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी. इस दौरान कैलाश चौधरी ने मरीजों को इलाज के लिए बेड, दवाइयों और अन्य आवश्यक चीजों के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निर्देश दिए. मंत्री ने नाहटा अस्पताल बालोतरा, जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की खरीद के लिए सांसद निधि से 25-25 लाख रुपए की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई है. इसी कड़ी में सांसद निधि से चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में 4 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 18 लाख रुपए स्वीकृत किए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद के लिए 7 लाख रुपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन में चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 5 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी के लिए 5 लाख रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामणोर अमीरशाह के लिए 1 लाख रुपये की अनुशंसा कर दी है. मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के इस संकटकाल में चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के अभाव से आमजन को परेशान ना हो पड़े, इसके लिए हरसम्भव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर केंद्र सरकार तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले. इसके लिए ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान किया. नगरमंत्री खिलेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर बाड़मेर एबीवीपी जिला संयोजक एवं जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा व जिला सहसंयोजक मनोहर चारण भादरेश की उपस्थिति में किया गया. जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि पूरे जोधपुर प्रांत भर में विद्यार्थी परिषद ने मुहिम चलाकर वैक्सीन से पूर्व सभी युवाओं को रक्तदान करने की अपील की है. सभी युवाओं को वैक्सीन लगवाने से पूर्व रक्तदान करना चाहिए .

बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी पिछले चार दिन से कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त करवाने के लिए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के दौर पर हैं. केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के लगभग सभी बड़े अस्पतालों सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए कोरोना काल के दौरान मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही भर्ती मरीजों से संवाद और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़कर हुई प्रतिदिन 600 सिलेंडर

इसी कड़ी में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में संवाद किया. भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी. इस दौरान कैलाश चौधरी ने मरीजों को इलाज के लिए बेड, दवाइयों और अन्य आवश्यक चीजों के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निर्देश दिए. मंत्री ने नाहटा अस्पताल बालोतरा, जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की खरीद के लिए सांसद निधि से 25-25 लाख रुपए की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई है. इसी कड़ी में सांसद निधि से चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में 4 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 18 लाख रुपए स्वीकृत किए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद के लिए 7 लाख रुपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन में चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 5 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी के लिए 5 लाख रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामणोर अमीरशाह के लिए 1 लाख रुपये की अनुशंसा कर दी है. मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के इस संकटकाल में चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों के अभाव से आमजन को परेशान ना हो पड़े, इसके लिए हरसम्भव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर केंद्र सरकार तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले. इसके लिए ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान किया. नगरमंत्री खिलेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर बाड़मेर एबीवीपी जिला संयोजक एवं जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा व जिला सहसंयोजक मनोहर चारण भादरेश की उपस्थिति में किया गया. जोधपुर प्रांत सहमंत्री भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि पूरे जोधपुर प्रांत भर में विद्यार्थी परिषद ने मुहिम चलाकर वैक्सीन से पूर्व सभी युवाओं को रक्तदान करने की अपील की है. सभी युवाओं को वैक्सीन लगवाने से पूर्व रक्तदान करना चाहिए .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.