बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को बालोतरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. कैलाश चौधरी ने पहले ब्रह्मधाम आसोतरा पहुंचकर संत खेताराम की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली व सुख समृद्धि की मंगलकामना की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं को देश का सेवक मानते हैं और वे स्वयं भी जनता के सेवक हैं और सेवक के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करना चाहती है. संतों के आशीर्वाद से ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को मजबूत नेतृत्व मिला और उन्ही के आशीर्वाद से श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और मंदिर के साथ-साथ राष्ट्र के मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है.
नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर कैलाश चौधरी ने कहा कि ये कृषि कानून हमारे देश के 85 फीसदी गरीब किसानों के जीवन में खुशहाली लेकर आएंगे जो कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने मजबूती भरा कदम उठाया है तो वह है मोदी सरकार और इन कृषि कानूनों को लेकर जो भी भ्रम विपक्षियों के द्वारा फैलाया जा रहा है, वह सिर्फ और सिर्फ राजनीति से प्रेरित है.
इस बीच राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने विश्वास जताया कि तीनों सीटों पर उपचुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद देगी. कैलाश चौधरी ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को गर्त में धकेला, किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी कर उनको हमेशा धोखा दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लूट और झूठ का खेल बंद करवाकर भारत का दुनियाभर में स्वाभिमान बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने विकास की चाबी कांग्रेस के हाथ में सौंपी थी, लेकिन विकास की चाबी कांग्रेस ने पूरी तरह खो दी है. राजस्थान कांग्रेस के राज में सवा 2 सालों से अकर्मण्य व अराजक राज्यों में शामिल हो गया है. विकास पूरी तरह ठप हो गया है. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और बेरोजगार सड़कों पर आंदोलित है. बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है. किसान कर्ज माफी कि आस टूटने से आत्महत्या कर रहे हैं.