ETV Bharat / state

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर कसा तंज, कहा- सीएम ने 2 साल केवल अपनी सरकार बचाने का काम किया - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 साल में एक ही काम किया है, वो है अपनी सरकार बचाने का. उन्होंने कहा कि यह सरकार आने वाले दिनो में गिरने वाली है.

Kailash Chaudhary statement, Kailash Chaudhary target Gehlot government
कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:44 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक काम किया है, वह है अपनी सरकार को बचाने का, लेकिन अब यह सरकार ज्यादा दिन बचने वाली नहीं है. यह सरकार आने वाले दिनों में गिरेगी.

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पंचायती राज चुनाव के परिणामों के बारे में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. पहली बार भाजपा को 18 सीटें बाड़मेर में मिली हैं. हमारा एक जीता हुआ सदस्य जिसने भ्रष्टाचार करके कांग्रेस के पक्ष में अपना मत दे दिया. जिस वजह से हम जिला प्रमुख नहीं बना पाए, लेकिन जनता ने तो भाजपा पर भरोसा जताया. उस पर भाजपा के जिला परिषद के सदस्य और पंचायत समिति सदस्य खरा उतर कर क्षेत्र में विकास करवाएंगे.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश भर से कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है.

पढ़ें- Exclusive: लोकसभा की तीनों समितियों से बेनीवाल ने दिया इस्तीफा, कहा- एनडीए से गठबंधन तोड़ने की ओर बढ़ा दिया कदम

गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 साल में कोई कार्य नहीं हुआ है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसान कर्ज माफी, युवाओं को 3500 बेरोजगारी भत्ता जो आज तक किसी युवा को नहीं मिला है. यह सिर्फ झूठे वादे कर सकते हैं. यह जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कार्यों का नाम बदलना और रिबन काटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर भी यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 साल में एक काम किया है, वह है कि उन्होंने अपनी सरकार को बचाए रखा, लेकिन अब यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपस में ही फूट है, जो जगजाहिर है. कांग्रेस को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं रहा है.

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक काम किया है, वह है अपनी सरकार को बचाने का, लेकिन अब यह सरकार ज्यादा दिन बचने वाली नहीं है. यह सरकार आने वाले दिनों में गिरेगी.

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पंचायती राज चुनाव के परिणामों के बारे में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. पहली बार भाजपा को 18 सीटें बाड़मेर में मिली हैं. हमारा एक जीता हुआ सदस्य जिसने भ्रष्टाचार करके कांग्रेस के पक्ष में अपना मत दे दिया. जिस वजह से हम जिला प्रमुख नहीं बना पाए, लेकिन जनता ने तो भाजपा पर भरोसा जताया. उस पर भाजपा के जिला परिषद के सदस्य और पंचायत समिति सदस्य खरा उतर कर क्षेत्र में विकास करवाएंगे.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश भर से कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है.

पढ़ें- Exclusive: लोकसभा की तीनों समितियों से बेनीवाल ने दिया इस्तीफा, कहा- एनडीए से गठबंधन तोड़ने की ओर बढ़ा दिया कदम

गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 साल में कोई कार्य नहीं हुआ है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसान कर्ज माफी, युवाओं को 3500 बेरोजगारी भत्ता जो आज तक किसी युवा को नहीं मिला है. यह सिर्फ झूठे वादे कर सकते हैं. यह जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कार्यों का नाम बदलना और रिबन काटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर भी यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 साल में एक काम किया है, वह है कि उन्होंने अपनी सरकार को बचाए रखा, लेकिन अब यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपस में ही फूट है, जो जगजाहिर है. कांग्रेस को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.