ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया पदयात्रा का आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह - कैलाश चौधरी

बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पदयात्रा का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों की पदयात्रा की.

Padyatra in Barmer, बाड़मेर न्यूज
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:23 PM IST

सिणधरी (बाड़मेर). केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र के जेतेश्वर धाम से पदयात्रा का आयोजन किया. वहीं गांधी संकल्प यात्रा पायला कला, सड़ा, भाटाला, लोलावा और फरेड़ी सहित कई गांवों तक यात्रा की गई.

पढ़ें- जयपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जेतेश्वर धाम से शुरू हुई पैदल यात्रा में सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं और आमजन ने भाग लिया. यात्रा के दौरान रास्ते आने वाले गांवों में जगह-जगह लोंगों ने केंद्रीय मंत्री को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. पदयात्रा सिणधरी उपखण्ड के करीब आधा दर्जन गांवों से होकर गुजरी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया पदयात्रा का आयोजन

इस मौके पर मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती से हुई है जो लगातार चल रही है. वहीं इस यात्रा में युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी जोश देखने को मिला.

7 अक्टूबर को समदड़ी में होगा पदयात्रा का आयोजन

बता दें कि 7 अक्टूबर को समदड़ी क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन होगा. जानकारी के अनुसार इसमें सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान भी मौजूद रहेंगे.

पदयात्रा निर्धारित समय के अनुसार सुबह 8 बजे श्रीपीपाजी मंदिर रेल्वे स्टेशन से रवाना होकर नटेश्वर महादेव मंदिर, घांची समाज, माली समाज, भील समाज,विश्वकर्मा मंदिर, बजरंग वाटिका, मेघवाल समाज, रामदेवरा मंदिर, रामद्वारा, जीनगर समाज, दौवल माता मंदिर, ललेची माता मंदिर, भूरा राठौड़, गोविंद राम जी बगेची, नीमबड़ी बालाजी, शनि महाराज मंदिर पहुंचेगी. अल्पहार व्यवस्था भी रखी गई है. वहीं हिंगलाज झूपा मठ, सुनारो की बगेची समदड़ी लास्ट स्टॉप के बाद लड्डू गिरी जी महाराज से करमावास होते हुए सीधे फूलन जम्बेश्वर महाराज के मंदिर तक जाएंगे.

सिणधरी (बाड़मेर). केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र के जेतेश्वर धाम से पदयात्रा का आयोजन किया. वहीं गांधी संकल्प यात्रा पायला कला, सड़ा, भाटाला, लोलावा और फरेड़ी सहित कई गांवों तक यात्रा की गई.

पढ़ें- जयपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जेतेश्वर धाम से शुरू हुई पैदल यात्रा में सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं और आमजन ने भाग लिया. यात्रा के दौरान रास्ते आने वाले गांवों में जगह-जगह लोंगों ने केंद्रीय मंत्री को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. पदयात्रा सिणधरी उपखण्ड के करीब आधा दर्जन गांवों से होकर गुजरी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया पदयात्रा का आयोजन

इस मौके पर मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती से हुई है जो लगातार चल रही है. वहीं इस यात्रा में युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी जोश देखने को मिला.

7 अक्टूबर को समदड़ी में होगा पदयात्रा का आयोजन

बता दें कि 7 अक्टूबर को समदड़ी क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन होगा. जानकारी के अनुसार इसमें सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान भी मौजूद रहेंगे.

पदयात्रा निर्धारित समय के अनुसार सुबह 8 बजे श्रीपीपाजी मंदिर रेल्वे स्टेशन से रवाना होकर नटेश्वर महादेव मंदिर, घांची समाज, माली समाज, भील समाज,विश्वकर्मा मंदिर, बजरंग वाटिका, मेघवाल समाज, रामदेवरा मंदिर, रामद्वारा, जीनगर समाज, दौवल माता मंदिर, ललेची माता मंदिर, भूरा राठौड़, गोविंद राम जी बगेची, नीमबड़ी बालाजी, शनि महाराज मंदिर पहुंचेगी. अल्पहार व्यवस्था भी रखी गई है. वहीं हिंगलाज झूपा मठ, सुनारो की बगेची समदड़ी लास्ट स्टॉप के बाद लड्डू गिरी जी महाराज से करमावास होते हुए सीधे फूलन जम्बेश्वर महाराज के मंदिर तक जाएंगे.

Intro:rj_bmr_mantri_ki_padyaatra_av_rjc10098



केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलास चौधरी द्वारा सिणधरी मे पदयात्रा का हुआ आयोजन ।

महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती का महोत्सव से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलास चौधरी द्वारा ने पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

सिणधरी(बाड़मेर) केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा आज गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र के जेतेश्वर धाम से पदयात्रा का आयोजन हुआ। वही आज गांधी संकल्प यात्रा पायला कला, सड़ा, भाटाला, लोलावा मे फरेड़ी सहित कई गांवो तक यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


Body:मंत्री ने आज जेतेश्वर धाम से पैदल यात्रा की शुरुआत की, यात्रा में सैकड़ो की संख्या मे बीजेपी के कार्यकर्ता व आमजन ने भाग लिया। वही केंद्रीय मंत्री का यात्रा के दौरान रास्ते आने वाले गांवों में जगह -जगह लोगो ने माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। वही पॉलीथिन मुक्त भारत के संदेश से शुरू हुई यात्रा रविवार को सिणधरी उपखण्ड के करीब एक आदा दर्जन गांवों से गुजरना हुआ। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों और संस्थानों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री की इस यात्रा में बीजेपी के वरिष्ठ और युवा नेता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, वही जगह- जगह सैकड़ों कार्यकर्ता नाचते गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। वहीं इस मौके पर मंत्री कैलाश चौधरी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा में युवाओं के साथ बुजुर्गों मे भी जोश देखने को मिला। वही बताया की यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती से हुई है जिसका का कारवा लगातार चल रही है, उसी दरमियान आज जेतेश्वर धाम से फरेड़ी राजाराम के आश्रम तक पदयात्रा का आयोजन होगा।

वही इस यात्रा का आयोजन 7 अक्टूबर को समदडी़ क्षेत्र मे होगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहांन भी साथ रहेंगे। वही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सुबह 8:30 बजे श्रीपीपाजी मंदिर रेल्वे स्टेशन से रवाना होकर, नटेश्वर महादेव मंदिर, घाँची समाज, माली समाज, भील समाज,विश्वकर्मा मंदिर, बजरंग वाटिका, मेघवाल समाज, रामदेवरा मंदिर, रामद्वारा, जीनगर समाज, दौवल माता मंदिर, ललेची माता मंदिर, भूरा राठौड़, गोविंद राम जी बगेची, नीमबड़ी बालाजी, शनि महाराज मंदिर पहुंचेंगे वही अल्पहार व्यवस्था रखी गई है, वही हिंगलाज झूपा मठ, सुनारो की बगेची समदड़ी लास्ट स्टॉप के बाद लड्डू गिरी जी महाराज के वहा से करमावास होते हुए सीधे फूलन जम्बेशवर महाराज के मंदिर तक जायेंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.