बाड़मेर. शहर की राय कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात बीजेपी नेता और जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ के रहवासीय मकान के आगे खड़ी लग्जरी गाड़ी में अचानक पेट्रोल छिड़क कर अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. जैसे ही आग की सूचना मिली तुरंत आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तत्काल आग पर काबू पा लिया.
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस
बीजेपी नेता रूप सिंह राठौड़ के अनुसार बुधवार देर रात घर के आगे खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पड़ोसियों की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद जब सीसीटीवी कैमरा देखे तो पता चला कि बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. वहीं आग लगने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया. उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते इस तरह की ओछी हरकत की गई है. रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे.