बाड़मेर. जिले में शनिवार को नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. वहीं, सोमवार को मतगणना से ठीक एक दिन पहले बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय महिला प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के साथ सोमवार दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर धक्का-मुक्की और मारपीट की. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि चुनाव लड़ने का बहुत शौक है अगले 5 साल में उतार देंगे. जिसके बाद निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- अलवर: निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा समर्थकों पर किया हमला, 12 से ज्यादा घायल
निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी ने बताया कि सोमवार दोपहर को उनके घर कुछ अज्ञात लोग आए और उनके साथ और कुछ अन्य महिलाओं को धमकाया और धक्का-मुक्की की. उन्होंने बताया कि और धमकी देते हुए कहा कि चुनाव लड़ने का बहुत शौक है अगले 5 साल में उतार देंगे.
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए निर्दलीय महिला प्रत्याशी गीता देवी के पति पारसमल सोलंकी ने बताया कि इसी तरह की धमकी चुनाव वाले दिन उन्हें पोलिंग बूथ के बाहर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी की ओर से दी गई थी, किंतु चुनावी माहौल होने के कारण हमने इस बात को हल्के में ले लिया था. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है.