बाड़मेर. जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर शनिवार दोपहर को जसाई गांव में निर्माणाधीन पानी के जीएलआर होदी में दो व्यक्ति काम करने के दौरान गिर गए. एक व्यक्ति को तो ग्रामीणों ने थोड़ी देर बाद ही निकाल दिया, तो वहीं दूसरे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार जसाई गांव में पानी की होदी के निर्माण का काम चल रहा था. 2 मजदूर इस काम में लगे हुए थे. इसी दौरान निर्माणाधीन पानी होदी में दोनों मजदूर धंस गए. आनन-फानन में जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर ग्रामीण पहुंचे और एक मजदूर को निकाल कर तुरंत बाड़मेर जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें- बाड़मेर में आर्मी की स्कॉर्पियो पलटी, हवलदार की मौत, कैप्टन गंभीर घायल
वहीं, दूसरे को निकालने के लिए ग्रामीण मशक्कत कर रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूर को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जसाई गांव के सरपंच के साथ ही बाड़मेर जिला मुख्यालय से पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. एंबुलेंस सहित डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है.