बाड़मेर. तीन महीने पुराने गैंगरेप मामले में पीड़िता ने दो दिन पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी. उसके बाद महज 24 घंटों में ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले कल्याणपुर थाने में बालिका ने गैंगरेप का मामला अपने ही रिश्तेदारों पर दर्ज करवाया था. इस मामले में मुख्य आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया था. दो दिन पहले ही पीड़िता ने इस मामले में जांच बदलने के साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अर्जी सौंपी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को दे दी गई थी. महज 24 घंटे में इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जयपुर : खून से लथपथ युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी...सामने आ रही ये हैरान करने वाली बात
गौरतलब है कि इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी रिश्तेदार चचेरे भाई सहित अन्य लोग बारी-बारी से ब्लैकमेल करने अश्लील फोटो वायरल करने को लेकर गैंगरेप किया. उसके बाद लगातार उसे ब्लैकमेल किया. इस मामले में कुल 6 लोगों पर पीड़िता ने आरोप लगाए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन महीने पहले ही दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.