बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन बाड़मेर के पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ. जिसमें जिले भर से आए शिक्षकों ने भाग लिया. इस दौरान शिक्षकों की समस्याएं खुले मंच से सुनी गईं और उन पर मंथन किया गया.
पढ़ें- अजमेर सेंट्रल जेल गोरखधंधा मामले में 13वां आरोपी गिरफ्तार
जिलेभर से आए शिक्षकों ने संगठन के पदाधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, नोशनल परिलाभ देने, 6 डी स्थायीकरण और तबादला पर चर्चा की. समारोह की अध्यक्षता कर रहे कमल सिंह राणीगांव ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. विद्यालय ही सर्वश्रेष्ठ मंदिर है, जहां मां सरस्वती विराजती है.
इस अवसर पर समारोह के संगठन के जिला अध्यक्ष छगन सिंह लुणु ने कहा कि हमारे संगठन में वही शिक्षक स्वीकार किए जाते हैं जो अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हों. समारोह के मुख्य अतिथि नारायण सिंह भाटी ने कहा कि शिक्षक संगठित रहें और सरकारी शिक्षण व्यवस्था में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करें.
संगठन के जिला अध्यक्ष छगन सिंह लुणु ने मांग पत्र तैयार कर शिक्षक व शिक्षण हितार्थ निर्णय लेकर राज्य सरकार से वार्ता करने का निर्णय किया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र दवे, संचालक राव चंद्रवीर सिंह राणीगांव रहे. इस अवसर पर निर्मल अवस्थी, ओम प्रकाश लखारा, मदन मोहन सोनी, मदन सिंह सूली, बाबूलाल, बृजवाल, गिरधारी लाल कड़वासरा, अंजू चारण, अंजू सोलंकी, मोहिनी शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे.