बालोतरा (बाड़मेर). शहर के निकटवर्ती हाउसिंग बोर्ड स्थित एक गैरेज में खड़ी बसों में बुधवार देर रात आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बसें पूरी तरह जल गईं. गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसियों ने सूचना दे दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.
बता दें कि बुधवार देर रात एक गैरेज में खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई. धुआं और आग की लपटें दिखने पर आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नगर परिषद से दो और सीईटीपी की एक फायर ब्रिगेड ने घंटे भर बाद आग पर काबू पाया.
आग की चपेट में आई दोनों बसों और गैरेज के मालिक स्वरूपसिंह ने बताया कि संभवतया एक बस में पहले शाॅर्ट सर्किट से आग लगी. इसके बाद दूसरी बस भी आग की चपेट में आ गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वहीं, आग लगने की जानकारी पर बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री गहलोत
चित्तौड़गढ़ में चाय बनाते समय रसोई में लगी आग...
चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. चाय बनाते समय रसोई में आग लगने से वृद्ध दंपती झुलस गए, लेकिन आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. वृद्ध व्यक्ति ने सिर पर पगड़ी पहनी हुई थी, जो जल कर राख हो गई. जिसके चलते उसका सिर आग की लपटों से बच गया.