बाड़मेर. आदर्श स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को सादगी पूर्व समारोह के साथ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निधन के बाद शोक के चलते दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. समापन कार्यक्रम में विजेता रही टीम को ग्यारह हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी, इसी तरह उप विजेता रही टीम को पांच हजार का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए आरसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया, साथ ही कहा कि सिंह के निधन को बाड़मेर सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. इस दौरान उन्होंने विजेता रही टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान ने बताया कि उनके पिता बसरा खान की स्मृति में चार दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: IPL मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार, करीब 85 लाख का हिसाब-किताब बरामद
उन्होंने बताया कि फाइनल मैच दारुडा टीम वर्सेस कुंडा टीम के बीच आयोजित हुआ, जिसमें दारुडा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए. जबकि कुंडा टीम 75 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिसमें विजेता रही दारुडा टीम को 11 हजार का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह उप विजेता रही टीम कुडा टीम को पांच हजार का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.