सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के एक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौवीं कक्षा के एक छात्र के साथ स्कूल के तीन सहपाठियों के मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पीड़ित छात्र के पिता ने सिवाना थाने में शिकायत दी है.
रिपोर्ट में बताया कि नवमी कक्षा में पढ़ रहे तीन और एक छठी कक्षा के छात्रों ने मिलकर पिछले दो माह से उसके पुत्र से बुरी आदतों के खर्चों की पूर्ति के लिए घर से चोरी कर रुपए लाने का दबाव बना रहे थे. जिसके बाद छात्र के रुपए नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट करते थे. इन चारों ने पिछले दो महीने से उसके बेटे से 2 हजार रुपए छीनकर ले लिए. वहीं जब भी उनको पैसों की जरूरत होती तो उनके साथ मारपीट कर रुपए ऐंठ लेते थे.
छात्र के पिता का कहना है कि उनका अपने चारों सहपाठियों से डरा था और जान बचाने के लिए उसने मां से स्कूल में जमा करवाने के नाम पर झूठ बोलकर 2 हजार रुपए ले लिए. जिसके बाद में यह राशि उसने सहपाठियों को दे दी. इसके बाद 9 फरवरी को उन लोगों ने फिर में 500 रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर स्कूल से बाहर रास्ते में तीन लड़कों ने मारपीट की. जबकि चौथे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्र के साथ मारपीट का वीडियो, जब 14 फरवरी को उनके पास आया तो लड़के ने डरे सहमे हुए पूरी बात बताई. जिस पर छात्र के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. हालांकि, पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने उन चारों छात्रों के स्कूल से नाम काट दिए है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: जब्त की गई 20 लाख रुपये की अवैध शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार
वहीं कार्यवाहक पीईईओ जोगाराम गर्ग ने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट स्कूल परिसर के बाहर हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद उन चारों के नाम स्कूल से काट दिए हैं. मामले को लेकर सिवाना थाना अधिकारी पेमाराम चौधरी ने बताया कि मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.