बाड़मेर. जिले के बालोतरा में लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते दिन-प्रतिदिन हालत खराब होते जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन अब पुलिस ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं. उन क्षेत्रों में सख्ती से जीरो मोबिलिटी की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.
बालोतरा के सब्जी मंडी के व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से यहां लगातार कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. 9 जून तक बालोतरा में एक भी पॉजिटिव केस नहीं था, लेकिन अब वहां पर 62 केस हो गए.
पढ़ेंः पाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
उन्होंने कहा कि इनमें अधिकतर सब्जी मंडी से जुड़े मामले ही है. उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के अध्यक्ष जो अहमदाबाद से कोरोना पॉजिटिव होकर यहां लौटा और उसने सब्जी मंडी में बहुत दिनों तक काम किया और कई लोग उनके संपर्क में आए. जिससे यह कोरोना फेला है, इसलिए हमने सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद करवा दिया है.
उन्होंने बताया कि बालोतरा शहर के जिन 7 वार्डों में कोरोना संक्रमित लोग आए हैं, उन में कर्फ्यू और जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया गया है और सघन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के साथ ही लोगों की अधिक से अधिक टेस्टिंग भी की जा रही है.
पढ़ेंः बालोतरा में कोरोना के 12 नए केस, एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित
इसके अलावा हमने अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बल तैनात किया है, जिससे जीरो मोबिलिटी की पालना सुनिश्चित करवाई जा सके. इसके अलावा हम पुलिस मित्र बना रहे हैं, हर मोहल्ले के इसमें हम उन लोगों को जोड़ रहे हैं, जो एनसीसी रिटायरमेंट और जो भी पुलिस की मदद करना चाहता है, उन लोगों को जोड़कर हम यहां पर धारा 144 की पालना और जीरो मोबिलिटी की अच्छे से सुनिश्चित करवा सकें.