सिवाना (बाड़मेर). समदड़ी कस्बे के खत्री पंचायत भवन में देर रात अज्ञात चोरों ने खत्री पंचायत भवन में बने मंदिरों पर हाथ साफ कर (Theft in temple in Barmer) दिया. चोरों ने भगवान की प्रतिमा के नीचे रखे बाजोट के चारों तरफ लगी तकरीबन 7 किलो चांदी एवं दान पात्र में रखे करीब 10 हजार रुपए नकद पार कर लिए.
मंगलवार सुबह जब दर्शन के लिए मंदिर में लोग पहुंचे, तब उन्होंने बाजोट से चांदी एवं दानपात्र के ताले टूटे हुए देखकर समदड़ी पुलिस को सूचना दी. समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. समदड़ी कस्बा निवासी ओमप्रकाश खत्री के मुताबिक करीब 1 वर्ष से दान पात्र को नहीं खोला गया था. उनका कहना है कि दान पात्र में करीब 10000 रुपए से अधिक की राशि थी.
पढ़ें: दिनदहाड़े चोरी का मामला, बड़ा भाई ही निकला चोर, 22 लाख रुपये का माल बरामद
वहीं बाजोट पर लगी चांदी की परत करीब 7 किलो की बताई जा रही है. चोरी की वारदात को लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने के साथ ही लोगों से पूछाताछ करने में जुट गई है. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में भय का माहौल है. क्षेत्र में अब तक 20 से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस इन वारदातों का खुलासा नहीं कर सकी है.