बाड़मेर. बाड़मेर के कोतवाली थाने की एक महिला पुलिस अधिकारी ने अकेली रहने वाली एक महिला को बार-बार थाने में बुलाया और उस पर एक बयान देने के लिए दबाव बनाया गया. महिला ने परेशान होकर महिला संगठन से शिकायत की. महिला संगठन की सदस्या पीड़िता के साथ थाने गई तो पुलिस उसके साथ भी अभद्रता से पेश आई.
महिला संगठन ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महिला संगठन बाड़मेर की अध्यक्ष अनिता सोनी ने बताया कि कोतवाली थाने की एक महिला अधिकारी एकल महिला को बार-बार थाने में बुलाकर परेशान किया जा रहा है. जबकि उस महिला के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा : लोक परिवहन बस पलटी....3 यात्रियों की मौत, 20 घायल
संगठन अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस उस पर चार लाख रुपए लेनदेन का आरोप लगा रही है. जबकि महिला के अनुसार उसने पैसे नहीं लिए हैं. बेवजह कोतवाली थाने की महिला अधिकारी बार-बार उसे थाने बुलाकर परेशान कर रही है. इस को लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटनाक्रम की जांच डीवाईएसपी से करवा कर महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. अगर पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो महिला संगठन थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे.