बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में गरीबों के हक का गेहूं डकारने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ रसद विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. पिछले कुछ समय से कार्रवाई के दौरान रसद विभाग ने ऐसे 1725 सरकारी कर्मचारियों से 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
अभी भी कुछ ऐसे कर्मचारी है जिन्होंने नोटिस देने के बावजूद भी तय सरकारी राशि जमा नहीं करवाई है. विभाग अब ऐसे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है. जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र सरकारी कर्मचारी की ओर से गेहूं लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का CM गहलोत पर हमला, कहा- किसी काबिल विधायक को बनाए गृह मंत्री
इसी कड़ी में 1725 कर्मचारियों को नोटिस दिए गए थे और उनसे 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार रुपए वसूल किए गए हैं. नोटिस देने के बावजूद भी जिन कर्मचारियों ने अब तक तह सरकारी राशि जमा नहीं करवाई है, उनके खिलाफ नियमों के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.