बाड़मेर. पंचायती राज संस्थानों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रथम चरण के चुनाव सोमवार को संपन्न करवाए जाएंगे. इन चुनावों को लेकर मतदान दल रविवार को बाड़मेर के राजकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह की मौजूदगी में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिसके बाद ईवीएम मशीन और आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया.
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने रिटर्निंग और समस्त मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल और धैर्य के साथ संपादित करें. साथ ही मतदान से पूर्व माकपोल जरूर करें और माकपोल के बाद ईवीएम मशीन का क्लियर बटन दबाकर क्लियर करना ना भूलें.
पढ़ेंः ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
उन्होंने संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने और मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने पुलिस के जवानों को चुनाव किस तरह से संपन्न करवाने हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए और साथ ही कोविड-19 की पालना कराने और खुद को भी कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत दी.
गौरतलब है कि प्रथम चरण के तहत धनाऊ, चौहटन, रामसर, गदरा, फागलिया पंचायत समिति के 95 वार्डों में 241 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 95 वार्ड के लिए 170 ग्राम पंचायतों में 709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण के तहत 4 लाख 1 हजार 404 मतदाता अपना मतदान करेंगे. प्रथम चरण के तहत चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. करीबन 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. साथ ही निगरानी के लिए 57 मोबाइल पार्टियां भी मौजूद रहेंगी.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676
बता देx कि जिले में पंचायती राज संस्थानों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आम चुनाव प्रथम चरण में सोमवार 23 नवंबर को चौहटन, धनाऊ ,रामसर, गडरा और फागलिया में सुबह 7:30 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण में 27 नवंबर को अडेल, पायला कला, धोरीमना, गुडामालानी और सेड़वा इसी तरह तीसरे चरण में 1 दिसंबर को शिव, बाड़मेर ,बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी और बायतु और चौथे और अंतिम चरण में 5 दिसंबर को गिडा, समदड़ी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा और सिवाना पंचायत समितियों में मतदान होंगे.