बाड़मेर. पीडी अकाउंट सिस्टम लागू नहीं करने के फैसले पर सरपंच संघ ने जिला मुख्यालय पर पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई. हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से पंचायती राज संस्थानों के भुगतान के लिए पीडी खाता प्रणाली को लागू करने का फैसला लिया था. गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेशभर के सरपंचों ने आंदोलन छेड़ दिया था.
जिसके बाद अब गहलोत सरकार ने पीडी अकाउंट सिस्टम लागू नहीं करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले के बाद जिला मुख्यालय पर सरपंच संघ की ओर से पंचायत समिति कार्यालय के आगे पटाखे फोड़ कर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया.
बाड़मेर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हिंदू सिंह तामलोर ने बताया कि हाल ही में सरकार की ओर से पंचायती राज संस्थानों के भुगतान के लिए बैंक खातों के स्थान पर पीडी खाता प्रणाली लागू करने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे. साथ ही कहा कि पीडी खाते प्रणाली लागू करने से सरपंचों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था और गांव का विकास भी प्रभावित हो रहा था. इसको लेकर प्रदेश भर में सरपंच आंदोलन कर रहे थे.
पढ़ें- बाड़मेर: चौहटन CHC में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, 100 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया टीका
तामलोर ने बताया कि जिसके चलते रविवार देर रात सरकार ने पीडी खाता प्रणाली लागू करने के फैसले को वापस लिया है. सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.