सिवाना (बाड़मेर). जिले के समदड़ी क्षेत्र के कोटड़ी गांव में एक महिला के हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात को विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं इस संबध में मृतका के मायके वालों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया.
और इस पूरी घटना की सूचना सोमवार की सुबह पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को समदड़ी ले जाया गया, जहां राजकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतका के शव को परिजनों के पास सौप दिया गया.
पढ़ें: बाड़मेर: 12 साल की मासूम की हत्या के आरोपी 25 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
इस पूरे मामले को लेकर मृतका के भाई करनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन पीपली देवी की भंवरलाल निवासी कोटड़ी के साथ 2007 में शादी हुई थी और बीते कई दिनों से पति भंवरलाल व देवर मीठाराम दोनों अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहे थे.
मृतका के भाई ने पति भंवरलाल व देवर मीठाराम के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था. वहीं, इस मामले की जांच की जा रही है.