बाड़मेर. जिले के बॉर्डर के गिराब क्षेत्र के बंधडा गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें महिलाओं सहित 10 लोगों को गंभीर चोट आई हैं. किसी का हाथ टूट गया तो किसी का पैर टूट गया. खून से लथपथ लोगों को गांव वालों ने आनन-फानन में जिले के मेडिकल अस्पताल में लेकर गए.
पढ़ेंः चूरू: आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, मामला दर्ज
इस पूरे मामले में एक पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. जिसमें पीड़ित दीपाराम मेघवाल ने बताया कि एक परिवार के करीब 6 लोग पर 24 से अधिक लोगों ने एक साथ जानलेवा हमला किया. हमले में महिलाओं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार दीपाराम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में 15 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.