ETV Bharat / state

1971 के युद्ध में दुश्मन देश को मात देने वाले टैंक टी-55 को बाड़मेर के वार म्यूजियम में किया स्थापित - War Museum of Barmer

1971 में पाकिस्तान की सेना को धूल चटाने वाला टैंक टी-55 की बाड़मेर के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर स्थापना की गई. बता दें भारतीय सेना ने बाड़मेर में बनने वाले वार म्यूजियम के लिए विशेष रूप से इस टैंक को भेंट किया है.

टैंक टी-55 पहुंचा बाडमेर,War Museum of Barmer
टैंक टी-55 बाडमेर पहुंचा
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:38 PM IST

बाड़मेर. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना को मात देने वाला ऐतिहासिक टी-55 टैंक शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचा, जहां शहर भर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इसका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वही रविवार को शाम को बारिश होने के बावजूद बड़े जोश के साथ बाड़मेर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर टी-55 टैंक की स्थापना की गई.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी, युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में इस टैंक की स्थापना में विशिष्ट सहयोग देने वाले नागरिकों और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी, बालोतरा एएसपी नरपतसिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रवास हेतु विश्राम सदन के निर्माण की घोषणा स्वर्गीय तनसिंह चौहान की स्मृति में उनके पुत्र जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से की गई. साथ ही रोल कॉल स्थल के निर्माण की घोषणा मोती सिंह राठौड़ निवासी मारुडी की ओर से की गई. कार्यक्रम के मंच का संचालन वीर रघुवीर सिंह तामलोर एएसआई पन्नाराम ने किया.

पढ़ें- बाड़मेरः कलेक्टर ने देखी नंदी गौशाला की व्यवस्थाएं, अधिकारियों दिए निर्देश

बात दें कि 1971 के युद्ध में जनरल हनुवंत सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला टैंक टी-55 को भारतीय सेना ने बाड़मेर में बनने वाले वार म्यूजियम के लिए विशेष रूप से भेंट किया है.

बाड़मेर निवासी रावत त्रिभुवन सिंह, तत्कालीन बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, वर्तमान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी और टीम थार के वीर के प्रयासों से बाड़मेर को टैंक टी-55 मिला है. जो बाड़मेर के नौजवानों को सेना के प्रति प्रेरित करेगा.

बाड़मेर. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना को मात देने वाला ऐतिहासिक टी-55 टैंक शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचा, जहां शहर भर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इसका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वही रविवार को शाम को बारिश होने के बावजूद बड़े जोश के साथ बाड़मेर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर टी-55 टैंक की स्थापना की गई.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी, युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में इस टैंक की स्थापना में विशिष्ट सहयोग देने वाले नागरिकों और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी, बालोतरा एएसपी नरपतसिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रवास हेतु विश्राम सदन के निर्माण की घोषणा स्वर्गीय तनसिंह चौहान की स्मृति में उनके पुत्र जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से की गई. साथ ही रोल कॉल स्थल के निर्माण की घोषणा मोती सिंह राठौड़ निवासी मारुडी की ओर से की गई. कार्यक्रम के मंच का संचालन वीर रघुवीर सिंह तामलोर एएसआई पन्नाराम ने किया.

पढ़ें- बाड़मेरः कलेक्टर ने देखी नंदी गौशाला की व्यवस्थाएं, अधिकारियों दिए निर्देश

बात दें कि 1971 के युद्ध में जनरल हनुवंत सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला टैंक टी-55 को भारतीय सेना ने बाड़मेर में बनने वाले वार म्यूजियम के लिए विशेष रूप से भेंट किया है.

बाड़मेर निवासी रावत त्रिभुवन सिंह, तत्कालीन बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, वर्तमान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी और टीम थार के वीर के प्रयासों से बाड़मेर को टैंक टी-55 मिला है. जो बाड़मेर के नौजवानों को सेना के प्रति प्रेरित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.