बाड़मेर . भाजपा की ओर से बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम का टिकट काटकर कैलाश चौधरी को मैदान में उतारने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. टिकट कटने से नाराज कर्नल सोनाराम बाड़मेर मुख्याल पर बुलाई गई कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे.
बाड़मेर सीट से टिकट के दावेदार कर्नल सोनाराम का टिकट कटने के बाद रखी गई इस बैठक में कर्नल के साथ ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. इस दौरान उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत कर्नल का टिकट काटा गया है. समर्थकों ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी राजस्थान के किसानों के नेता हैं. उनका अपमान किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, इससे पहले बैठक में पहुंचने के बाद कर्नल ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया. मंच पर कर्नल सोनाराम के साथ ही कई सरपंच, भाजपा के पदाधिकारी के साथ किसान से जुड़े कई नेता मौजूद हैं.