बाड़मेर. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री सुखराम विश्नोई ने मरीजों से हालचाल पूछा. मरीजों ने मंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से लेकर निशुल्क जांच योजना में गड़बड़ी हो रही है. डॉक्टर दवाई बाहर से लाने के लिए लिखते हैं. मरीजों की बात पर मंत्री सुखराम विश्नोई भड़क गए और कलेक्टर को 1 घंटे में जांच करवाने के निर्देश दिए.
बाड़मेर के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने मरीजों से बातचीत के साथ यह पता लगाने की कोशिश की कि सरकार की योजनाएं चला रही है, उसकी जमीनी हकीकत क्या है? लेकिन ज्यादातर मरीज यह कहने लगे कि दवाई बाहर से लानी पड़ती है. मेडिकल जांच भी बाहर से करवानी पड़ती है.
मरीजों की बात सुनकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई चिकित्सकों पर भड़क उठे. मंत्री ने जिला कलेक्टर लोकबंधु को निर्देश दिए कि निशुल्क दवा वितरण योजना में हो रही गड़बड़ी की जांच कराई जाए. इस दौरान कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी मौजूद थे.