बाड़मेर. पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें बताया कि प्रवासियों की वजह से जिले में लगातार कोरोना ओजीपी के आंकड़े बढ़ रहे हैं, जिस पर कर्नल सोनाराम चौधरी ने चिंता जाहिर की और उन्हें कहा कि जिले में बढ़ रहे कोविड- 19 के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. ताकि इन कोविड- 19 पर अंकुश लगाया जा सके.
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर कार्य कर रहे हैं. उसी तरह राज्यों को भी एकजुटता के साथ कार्य करते हुए कोरोना महामारी से लड़कर इस को हराना है तथा सभी को आगे आकर मदद करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में कोरोना के 17 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 50
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में किसी तरह की राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन बाड़मेर में जिस तरह से प्रवासियों की वजह से आंकड़े बढ़ रहे हैं. वह चिंता का विषय है, जिसको लेकर अब प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. आपको बता दें कि इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु जिला कलेक्टर को 50 पीपीई किट और 500 थ्री लेयर मास्क, टू लेयर मास्क एवं सर्जिकल मास्क सुपुर्द कर कोरोना महामारी में सहयोग दिया.