बाड़मेर. कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने आज मंगलवार को मीडिया से बात करत हुए पाली पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद अचानक सांडेराव प्रकरण से जुड़े अधिकारियों ने बैठक की और कमलेश प्रजापत को मामले में फंसाने के लिए सारी साजिश बैक डेट में रची.
हम लोग यह मांग करते हैं कि उस वक्त केस से जुड़े अधिकारियों की फोन लोकेशंस की जांच होनी चाहिए. आखिर किसके कहने पर यह सब कुछ किया गया. वर्तमान में कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कर रही है.
कुल एक महीने से ज्यादा का समय हो गया, सीबीआई बाड़मेर सर्किट हाउस में अपना अस्थाई ऑफिस लगाकर लगातार कमलेश प्रजापति से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम ने कमलेश प्रजापत एनकाउंटर स्थान के साथ ही सांडेराव थाना में जाकर भी केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की है.
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में बाड़मेर पुलिस ने कमलेश प्रजापत का उसके घर पर एनकाउंटर कर दिया था. जिसके बाद से ही लगातार इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो रहे थे. बीजेपी और कांग्रेस के लोगों ने इस एनकाउंटर को तथाकथित बनाया था, जिसके बाद गहलोत सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी.
गहलोत सरकार ने इस मामले में सीबीआई की सिफारिश की थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर कई अन्य मंत्रियों ने अमित शाह से मुलाकात कर इस मामले को सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी.