बाड़मेर. चौहटन व सेड़वा पुलिस ने पिछले सात वर्षों में जब्त की गई अवैध शराब को गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में नष्ट कर दिया. दोनों थाना पुलिस ने करीब ढाई हजार लीटर अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलों को जेसीबी से चकनाचूर करवा दिया.
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि सात सालों में चौहटन पुलिस थाना में जब्त 1281 लीटर अंग्रेजी शराब, 141 लीटर देशी शराब, 609 लीटर बीयर और 165 लीटर हथकढ शराब को गुरुवार को न्यायालय की स्वीकृति के बाद निस्तारित किया गया है. सेड़वा थाना की तरफ से जब्त 267 लीटर अंग्रेजी शराब, 41 लीटर देशी शराब व 21 लीटर बीयर को भी गुरुवार को निस्तारित किया गया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब को गहरा गड्ढा खुदवाकर उसमें उड़ेल दिया गया और बोतलों को जेसीबी से चकनाचूर करवा दिया गया.
अलवर में ATM से छेड़छाड़ कर नकदी निकालने वाले तीन गिरफ्तार
शहर में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर नकदी निकालने के मामले में वाले सलमान खान व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपी हरियाणा नूह मेवात के रहने वाले हैं. क्लॉक टावर थाना अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस छवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा नूंह मेवात के रहने वाले सलमान खान, मोहम्मद शकील और तौसीफ को गिरफ्तार किया है.
जिसके बाद उक्त आरोपियों ने अजमेर में अलवर गेट थाना क्षेत्र सहित कई एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर भारी मात्रा में नकदी को निकाल लिया था. वहीं, आरोपी पिछले 6 महीने से अजमेर में जमे हुए हैं. आरोपियों से और भी वारदातों के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है.