बाड़मेर. आरपीएफ और जीआरपी ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेन और यात्रियों के सामान की सघनता से चोकिंग की. वहीं आरपीएफ और जीआरपी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश मिलने के बाद बाड़मेर रेलवे स्टेशन सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सरहदी जिले बाड़मेर में रेलवे ने सुरक्षा बढ़ा दी है. दरअसल, पड़ोसी मुल्क की नापाक हरकतों और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के लिए रेलवे प्रशासन को भारत सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है. जिसके बाद से ही आरपीएफ एवं जीआरपी ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ आरपीएफ एवं जीआरपी का जाब्ता यहां से आने जाने वाले प्रत्येक ट्रेन की पूरी जांच करेगा.
वहीं, यात्रियों के सामान की जांच के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. बाड़मेर आरपीएफ थाना प्रभारी फूलसिंह मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से सख्त निर्देश मिले है. जिसके बाद से बाड़मेर रेलवे स्टेशन समेत आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रत्येक ट्रेन की जांच होती है और साथ ही संदिग्ध की गतिविधियों पर रेलवे प्रशासन की नजर है.
पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने आमजन से अपील की है कि ट्रेन में सफर के दौरान कोई संदिग्ध चीज दिखाई दे तो रेलवे चौकी को सूचना दें. वहीं उन्होंने कहां की अनजान व्यक्ति की खाने पीने की चीजों से दूर रहें. बता दें कि सरहदी जिला होने के कारण दीपावली त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है और अब आरपीएफ और जीआरपी की कड़ी निगरानी रहेगी. यहां आने वाली ट्रेनों और यात्रियों के सामान और रेलवे प्लेटफार्म की डॉग स्क्वायड की मदद से सघनता से चेकिंग हो रही है.