सिवाना (बाड़मेर). सिणधरी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों पर आज बुधवार सुबह 8 बजे से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं सिणधरी क्षेत्र में 5 और पायल कला में 4 संवेदनशील बूथ हैं, जहां पुलिस के जवान मुस्तैद हैं.
सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों पर 94 सरपंच चुनाव मैदान में है. वहीं एक प्रत्याशी निर्विरोध है. 196 वार्डों पर 308 वार्ड पंच मैदान में हैं. मतदान के लिये 88 बूथ बनाये गये हैं, जहां 65,962 मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं.
पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल
बता दें, कि पायल कला में पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों पर 46 सरपंच चुनाव मैदान में है. जिसमें 1 प्रत्याशी निर्विरोध है. 99 वार्डों के लिये 45 बूथों पर 31,507 मतदाता सरपंच व वार्ड पंचों के भाग्य का फैसला करेंगे. सर्दी का मौसम होते हुए भी बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं.