चौहटन (बाड़मेर). उपखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को व्यापार मंडल के साथ एसडीएम सुनील चौहान की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई. जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं. एसडीएम सुनील चौहान ने बताया रविवार से ही दुकानों का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. इसके साथ ही अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर अन्य बाजार और दुकानों के लिए यह नियम लागू रहेगा.
उन्होंने दुकानों के आगे ग्राहक पॉइंट बनाकर मार्किंग करने के निर्देश देते हुए मास्क लगाना अनिवार्य किया है. बिना मास्क पाए जाने पर दुकानदार और ग्राहक का चालान काटने, निर्धारित समय पर दुकानें बंद नहीं करने पर जुर्माना की कार्रवाई की हिदायत दी. कस्बे के बाजार में निगरानी के बाजार को 2 जोन में बांटकर चौहटन और धनाऊ के नायब तहसीलदार को निगरानी की जिम्मेदारी सुपुर्द की है.
पढ़ेंः करौली में आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं के साथ हुई सेक्टर बैठक, WCDD के उपनिदेशक ने दिए ये निर्देश
अब सभी दुकानदारों और सहायक कर्मियों के लिए अनिवार्य रूप से सैंपल कलेक्शन किए जाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर घर के आगे सूचना चस्पा की जाएगी और संबंधित व्यापारी या परिवार के सदस्य दुकान नहीं खोल सकेगा. बैठक मे डीवाई एसपी नारायणसिंह, नायब तहसीलदार सवाईसिंह, बीसीएमओ रामजीवन विश्नोई और सीआई भुटाराम विश्नोई भी बैठक में मौजूद थे.