बाड़मेर. जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यह हादसा जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के चौहटन-बाखासर सड़क मार्ग पर हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के दौरान स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे में एक इंस्पेक्टर और पूर्व सरपंच की मौत हुई है.
हादसे में दो लोगों की मौत : चौहटन वृताधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बताया, ''चौहटन थाना क्षेत्र के बाखासर-चौहटन सड़क मार्ग पर कोनरा फांटा के पास धनाऊ से चौहटन की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया के पास खाई में पलट गई. इस हादसे में भीखाराम विश्नोई और खबड़ खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हनुमानराम नाम का एक शख्स घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही मृतकों के शव को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.'' वृताधिकारी ने बताया, ''मृतक भीखाराम विश्नोई सीआईडी बीआई में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे.''
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Barmer : कार, ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, एक महिला घायल
जाने पूरी घटना : दरअसल, जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के चौहटन-बाखासर सड़क मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और उसके बाद वहां स्थित खाई में जाकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. वहीं, सूचना पर स्थानीय थाने के अधिकरी भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ऐसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे पहले चौहटन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.