ETV Bharat / state

बालोतरा : विज्ञान प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने दिखाया हुनर

बाड़मेर के नवकार विद्या मन्दिर माध्यमिक में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने बनाए मॉडल को प्रस्तुत किया.

बाड़मेर विज्ञान प्रदर्शनी,  Balotra Barmer news
बाड़मेर में विज्ञान प्रदर्शनी
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 12:01 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के समीपवर्ती जसोल कस्बे के नवकार विद्या मन्दिर माध्यमिक में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा सौर ऊर्जा, गांव और शहर का जनजीवन, ज्वालामुखी, ट्रैफिक रूल्स, अम्लीय वर्षा , वायु प्रदूषण , गोबर गैस, मानव शरीर, एटीएम, सोलर कुकर, स्मार्ट सिटी के मॉडल प्रस्तुत किए.

बाड़मेर में विज्ञान प्रदर्शनी

इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, उषभराज तातेड़ के द्वारा किया गया. इस दौरान सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि विज्ञान में छोटे छोटे प्रयोग करने के साथ ही स्टूडेंट्स का ज्ञान बढ़ता है.

पढ़ेंः चौहटन में दीक्षा महोत्सव, साधु-संतों का हुआ आगमन

विज्ञान प्रदर्शनी को देखने हेतु जसोल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में निजी और राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. व्याख्याता प्रिया सिसोदिया, ओ.पी राजपुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

इस अवसर पर प्रधानाचार्या किरण कोठारी, लक्ष्मणसिंह रजोत, विक्रमसिंह राठौड़, भरत माली, माणक राठौड़, चंद्रप्रकाश खत्री, शिल्पा शर्मा, कोमल शर्मा, नम्रता सोनी, समता ढेलड़िया, शीतल जैन, धीरज जैन, हीना सोनी, अरुणा पालीवाल, रामेश्वर बोस, विशनाराम प्रजापत मौजूद रहे.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के समीपवर्ती जसोल कस्बे के नवकार विद्या मन्दिर माध्यमिक में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा सौर ऊर्जा, गांव और शहर का जनजीवन, ज्वालामुखी, ट्रैफिक रूल्स, अम्लीय वर्षा , वायु प्रदूषण , गोबर गैस, मानव शरीर, एटीएम, सोलर कुकर, स्मार्ट सिटी के मॉडल प्रस्तुत किए.

बाड़मेर में विज्ञान प्रदर्शनी

इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार चौधरी, उषभराज तातेड़ के द्वारा किया गया. इस दौरान सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि विज्ञान में छोटे छोटे प्रयोग करने के साथ ही स्टूडेंट्स का ज्ञान बढ़ता है.

पढ़ेंः चौहटन में दीक्षा महोत्सव, साधु-संतों का हुआ आगमन

विज्ञान प्रदर्शनी को देखने हेतु जसोल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में निजी और राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. व्याख्याता प्रिया सिसोदिया, ओ.पी राजपुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

इस अवसर पर प्रधानाचार्या किरण कोठारी, लक्ष्मणसिंह रजोत, विक्रमसिंह राठौड़, भरत माली, माणक राठौड़, चंद्रप्रकाश खत्री, शिल्पा शर्मा, कोमल शर्मा, नम्रता सोनी, समता ढेलड़िया, शीतल जैन, धीरज जैन, हीना सोनी, अरुणा पालीवाल, रामेश्वर बोस, विशनाराम प्रजापत मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.