ETV Bharat / state

स्कूल बस और हाईवा ट्रक में भीषण भिड़ंत, प्रिंसिपल समेत 2 की मौत, दर्जनों घायल - bus accident in barmer rajasthan news update

स्कूल बस और हाईवा ट्रक में शनिवार देर रात जोरदार टक्कर की खबर सामने आई है. जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल समेत दो की मौत हो गई है. इसके अलावे 27 लोग घायल हैं जिनमें से तीन की बच्चियों को हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है.

स्कूल बस और हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर
स्कूल बस और हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 7:10 AM IST

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां घटना की जानकारी देते हुए

बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले में शनिवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें स्कूल बस और हाइवा ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई. इसके अलावा शिक्षक समेत 27 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें तीन बच्चियों की हालत गंभीर है. जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है. बता दें कि इस हादसे में स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित 27 लोग घायल हुए. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.

जिले में भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य इब्राहिम और एक छात्रा शमीना की मौत हो गई. दरअसल शनिवार रात को जिले रामसर पुलिस थाना इलाके में सेहलाऊ गाँव के पास भारतमाला सड़क मार्ग पर हाइवा ट्रक (डम्पर) और स्कूल बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख़ पुकार मच गई. घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने आनन-फानन में घायलों को गगरिया, चौहटन अस्पताल में ले जाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां, एसपी दिगंत आनंद भी जिला अस्पताल पहुँचे.

पढ़ें जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

प्रधानाचार्य ओर एक छात्रा की मौत : अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां के मुताबिक रामसर थाना इलाके में भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवा ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है. बस में करीब 25 - 30 लोग सवार थे. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य ओर एक छात्रा की मौत हुई है. वहीं तीन बच्चियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे में अन्य घायलों का गगरिया, चौहटन और जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें भरतपुर में सड़क हादसा, टायर फटने से कार से टकराई बोलेरो, गर्भवती महिला सहित 3 की मौत

जीत खुशी की खुशिया बदली मातम में : जालौर के रानीवाड़ा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर के देताणी मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजयी होकर ट्रॉफी जीतकर खुशियों के साथ बाड़मेर लौट रहे थे. उसी दौरान यह दुखद हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई.जबकि कई बच्चे और शिक्षक घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां घटना की जानकारी देते हुए

बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले में शनिवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें स्कूल बस और हाइवा ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई. इसके अलावा शिक्षक समेत 27 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें तीन बच्चियों की हालत गंभीर है. जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है. बता दें कि इस हादसे में स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित 27 लोग घायल हुए. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.

जिले में भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य इब्राहिम और एक छात्रा शमीना की मौत हो गई. दरअसल शनिवार रात को जिले रामसर पुलिस थाना इलाके में सेहलाऊ गाँव के पास भारतमाला सड़क मार्ग पर हाइवा ट्रक (डम्पर) और स्कूल बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख़ पुकार मच गई. घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने आनन-फानन में घायलों को गगरिया, चौहटन अस्पताल में ले जाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां, एसपी दिगंत आनंद भी जिला अस्पताल पहुँचे.

पढ़ें जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

प्रधानाचार्य ओर एक छात्रा की मौत : अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां के मुताबिक रामसर थाना इलाके में भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवा ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है. बस में करीब 25 - 30 लोग सवार थे. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य ओर एक छात्रा की मौत हुई है. वहीं तीन बच्चियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे में अन्य घायलों का गगरिया, चौहटन और जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें भरतपुर में सड़क हादसा, टायर फटने से कार से टकराई बोलेरो, गर्भवती महिला सहित 3 की मौत

जीत खुशी की खुशिया बदली मातम में : जालौर के रानीवाड़ा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर के देताणी मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजयी होकर ट्रॉफी जीतकर खुशियों के साथ बाड़मेर लौट रहे थे. उसी दौरान यह दुखद हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई.जबकि कई बच्चे और शिक्षक घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है.

Last Updated : Sep 24, 2023, 7:10 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.