ETV Bharat / state

Sachin Pilot will visit Barmer : मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी ने भाई की याद में बनाया वीरेंद्र धाम, पायलट करेंगे उद्घाटन

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 6 मई को बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बने वीरेंद्र धाम का उद्घाटन और मूर्ति लोकार्पण करेंगे.

Sachin Pilot will visit Barmer
बाड़मेर में वीरेंद्र धाम
author img

By

Published : May 4, 2023, 11:33 AM IST

Updated : May 4, 2023, 9:40 PM IST

बाड़मेर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 6 मई को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे. यहां वह कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बने वीरेंद्र धाम का उद्घाटन करेंगे. सचिन पायलट के बाड़मेर दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए की लागत से कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने अपने भाई स्व. डॉ वीरेंद्र चौधरी की याद में वीरेंद्र धाम (छात्रावास) बनवाया है.

गहलोत के गढ़ में पायलट का दौरा : पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 6 मई को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. चुनावी साल में पायलट के इस दौरे से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बाड़मेर समेत मारवाड़ का इलाका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गढ़ माना जाता है, ऐसे में गहलोत के गढ़ बाड़मेर में पायलट के दौरे को खास माना जा रहा है. दौरे को राजनीतिक समीकरण बिठाने और शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सचिन पायलट एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

पढ़ें. सचिन के अकेले के दम पर नहीं...गहलोत, पायलट और मेरी मेहनत से बनी कांग्रेस सरकार : रामेश्वर डूडी

यह होगा कार्यक्रम : कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बने वीरेंद्र धाम के उद्घाटन और मूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेता और विधायक शामिल होंगे. सचिन पायलट सबसे पहले वीरेंद्र धाम का उद्घाटन और डॉ. वीरेंद्र चौधरी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद आदर्श स्टेडियम में एक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसे पायलट संबोधित करेंगे.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त वीरेंद्र धाम : एडवोकेट सुनीता चौधरी ने अनुसार उनके भाई डॉ. वीरेंद्र चौधरी के मन में हमेशा से जरूरतमंद और किसान वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा देने की बात थी. भाई के सपने को वीरेंद्र धाम के जरिए पूरा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुल 86 कमरे बनाए गए हैं. प्रत्येक कमरे के साथ उच्च गुणवत्ता के बाथरूम, फर्नीचर, पलंग, कुर्सी, टेबल, पंखा, बिस्तर, आलमारी आदि बनाए गए हैं. 5 मंजिला इस छात्रावास में दोनों साइड पर दो-दो लिफ्ट लगाई गई हैं. डिजिटल लाइब्रेरी, डाइनिंग रूम, किचन और छात्रावास में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इस छात्रावास में सर्व समाज के जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. साथ ही नि:शुल्क शिक्षा, आवास और भोजन मुहैया करवाया जाएगा.

  • राजस्थान प्रदेश के सभी ज़िलों से मेरे एवं मेरे परिवार को अपना मानने वाले सभी स्नेहीजन आप सभी को दिनांक 6 मई 2023 को मेरे पुत्र स्वर्गीय प्रो. डॉ. विरेंद्र चौधरी की पुण्यस्मृति में निर्मित पावन शिक्षा मंदिर विरेंद्र धाम के लोकार्पण समारोह एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बाड़मेर… pic.twitter.com/DTZ6IreBnb

    — Hemaram Choudhary (@Hemaram_INC) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan Politics: सुखजिंदर सिंह रंधावा का सचिन पायलट को जवाब, कहा - पास्ट नहीं वर्तमान में हमारा फ्यूचर पर है फोकस

बता दें कि कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते बेटे डॉ. वीरेंद्र चौधरी का 23 मार्च 2015 को कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाड़मेर शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले पीजी कॉलेज के सामने स्थित अपनी 3 बीघा जमीन गरीब बच्चों के लिए दान दे दी थी. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने भी अपने भाई स्व. डॉ. वीरेंद्र चौधरी की याद को चिरस्थाई बनाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अहमदाबाद के सरदार धाम की तर्ज पर बाड़मेर शहर में वीरेंद्र धाम (छात्रावास ) का निर्माण करवाया है.

कैबिनेट मंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर की यह अपील : कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि 6 मई को वीरेंद्र धाम का लोकार्पण और मूर्ति अनावरण पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कर कमलों से किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया.

बाड़मेर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 6 मई को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे. यहां वह कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बने वीरेंद्र धाम का उद्घाटन करेंगे. सचिन पायलट के बाड़मेर दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए की लागत से कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने अपने भाई स्व. डॉ वीरेंद्र चौधरी की याद में वीरेंद्र धाम (छात्रावास) बनवाया है.

गहलोत के गढ़ में पायलट का दौरा : पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 6 मई को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. चुनावी साल में पायलट के इस दौरे से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बाड़मेर समेत मारवाड़ का इलाका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गढ़ माना जाता है, ऐसे में गहलोत के गढ़ बाड़मेर में पायलट के दौरे को खास माना जा रहा है. दौरे को राजनीतिक समीकरण बिठाने और शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सचिन पायलट एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

पढ़ें. सचिन के अकेले के दम पर नहीं...गहलोत, पायलट और मेरी मेहनत से बनी कांग्रेस सरकार : रामेश्वर डूडी

यह होगा कार्यक्रम : कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे की याद में बने वीरेंद्र धाम के उद्घाटन और मूर्ति लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेता और विधायक शामिल होंगे. सचिन पायलट सबसे पहले वीरेंद्र धाम का उद्घाटन और डॉ. वीरेंद्र चौधरी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद आदर्श स्टेडियम में एक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसे पायलट संबोधित करेंगे.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त वीरेंद्र धाम : एडवोकेट सुनीता चौधरी ने अनुसार उनके भाई डॉ. वीरेंद्र चौधरी के मन में हमेशा से जरूरतमंद और किसान वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा देने की बात थी. भाई के सपने को वीरेंद्र धाम के जरिए पूरा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुल 86 कमरे बनाए गए हैं. प्रत्येक कमरे के साथ उच्च गुणवत्ता के बाथरूम, फर्नीचर, पलंग, कुर्सी, टेबल, पंखा, बिस्तर, आलमारी आदि बनाए गए हैं. 5 मंजिला इस छात्रावास में दोनों साइड पर दो-दो लिफ्ट लगाई गई हैं. डिजिटल लाइब्रेरी, डाइनिंग रूम, किचन और छात्रावास में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इस छात्रावास में सर्व समाज के जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. साथ ही नि:शुल्क शिक्षा, आवास और भोजन मुहैया करवाया जाएगा.

  • राजस्थान प्रदेश के सभी ज़िलों से मेरे एवं मेरे परिवार को अपना मानने वाले सभी स्नेहीजन आप सभी को दिनांक 6 मई 2023 को मेरे पुत्र स्वर्गीय प्रो. डॉ. विरेंद्र चौधरी की पुण्यस्मृति में निर्मित पावन शिक्षा मंदिर विरेंद्र धाम के लोकार्पण समारोह एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बाड़मेर… pic.twitter.com/DTZ6IreBnb

    — Hemaram Choudhary (@Hemaram_INC) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan Politics: सुखजिंदर सिंह रंधावा का सचिन पायलट को जवाब, कहा - पास्ट नहीं वर्तमान में हमारा फ्यूचर पर है फोकस

बता दें कि कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते बेटे डॉ. वीरेंद्र चौधरी का 23 मार्च 2015 को कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाड़मेर शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले पीजी कॉलेज के सामने स्थित अपनी 3 बीघा जमीन गरीब बच्चों के लिए दान दे दी थी. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने भी अपने भाई स्व. डॉ. वीरेंद्र चौधरी की याद को चिरस्थाई बनाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अहमदाबाद के सरदार धाम की तर्ज पर बाड़मेर शहर में वीरेंद्र धाम (छात्रावास ) का निर्माण करवाया है.

कैबिनेट मंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर की यह अपील : कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि 6 मई को वीरेंद्र धाम का लोकार्पण और मूर्ति अनावरण पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कर कमलों से किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया.

Last Updated : May 4, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.