बालोतरा (बारमेर). ग्रामीण विकास चेतना संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष रूमा देवी 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर एपिसोड में मुंबई से भाग लेकर बालोतरा लौटी हैं. ऐसे में उनके लिए नाहटा अस्पताल के मीटिंग हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. अस्पताल के पीएमओ डॉ. बलराज सिंह पंवार ने कहा कि जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने में रूमा देवी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पवन नाहटा ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया. वहीं पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और हस्तकला को बढ़ावा देने से हजारों महिलाओं को रोजगार मिला है.
पढ़ें- बाड़मेर जिला मुख्यालय और बालोतरा में रक्तदान शिविर आयोजित
परिहार ने चेतना संस्थान के महासचिव विक्रम सिंह गोदारा का साफा और माला पहनाकर बहुमान किया. इस अवसर पर ग्रामीण जीवदया संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल प्रजापत, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पारस भंडारी, सुरेश गोठी, जवेरी लाल मेहता, भंवरलाल चोपड़ा, दिलीप गहलोत, गंगा परिहार, कविता, खुशबू ने मालाओं से स्वागत किया. इस पुरे आयोजन का संचालन प्रधानाचार्य मदनलाल ने किया.