ETV Bharat / state

बाड़मेरः मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आनन-फानन में बनाई गई सड़क धंसी, हादसा टला

बाड़मेर में कलेक्टर आवास के आगे बुधवार को सड़क धंस गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक पानी का टैंकर वहां से गुजर रहा था और उसका पिछला हिस्सा सड़क धंसने के कारण उसमें फंस गया. बताया जा रहा है कि ये सड़क सीएम गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर आनन-फानन में बनाई गई थी.

बाड़मेर में सड़क धंसा , Barmer News
बाड़मेर में सड़क धंसा
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 6:31 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर आनन-फानन में बनाई गई सड़क बुधवार को धंस गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक पानी का टैंकर वहां से गुजर रहा था. इस दौरान सड़क धंस गई और टैंकर का पिछला हिस्सा फंस गया. बता दें कि ये घटना शहर के सबसे व्यस्त मार्ग की है.

बाड़मेर में सड़क धंसा

बता दें कि बाड़मेर जिला कलेक्टर आवास के आगे बुधवार को सड़क धंसने से उसमें एक टैंकर फंस गया. पानी से भरा टैंकर राय कॉलोनी रोड से स्टेशन रोड की ओर जा रहा था. टैंकर को फंसा देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर उसमें भरे पानी को नाले में बहाकर क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पढ़ें- बड़ा हादसा टलाः सोडाला एलिवेटेड रोड पर ट्रैक से एलाइनमेंट लॉन्चर खिसका

ट्रक चालक ने बताया कि वह गेहूं गांव से पानी से भरा टैंकर ग्रीस की ओर जा रहा था. इस दौरान कलेक्टर आवास के पास से गुजरा तो टैंकर का पिछला हिस्सा सड़क धंसने से उसमें फंस गया. घटना की सूचना मिलने पर नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चांडक भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सीएम गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर सड़क रिपेयरिंग किया गया था.

नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि सड़क रिपेयरिंग कार्य में घटिया निर्माण साम्रागी का उपयोग किया गया, जिसके कारण सड़क धंस गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, घटना के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क सही थी, लेकिन जब टैंकर वहां से गुजरा तो धंस गया. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन वे मीडिया से दूरी बनाते दिखे.

पढ़ें- स्पेशल : मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए बजट घोषणा तो हुई लेकिन धरातल पर नहीं हुआ काम

बता दें पिछले लंबे समय से कलेक्टर आवास के आगे जलभराव की समस्या चल रही है. जलभराव के कारण आए दिन यहां पर सड़क की खुदाई का कार्य किया जाता है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर आनन-फानन में इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था.

बाड़मेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर आनन-फानन में बनाई गई सड़क बुधवार को धंस गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक पानी का टैंकर वहां से गुजर रहा था. इस दौरान सड़क धंस गई और टैंकर का पिछला हिस्सा फंस गया. बता दें कि ये घटना शहर के सबसे व्यस्त मार्ग की है.

बाड़मेर में सड़क धंसा

बता दें कि बाड़मेर जिला कलेक्टर आवास के आगे बुधवार को सड़क धंसने से उसमें एक टैंकर फंस गया. पानी से भरा टैंकर राय कॉलोनी रोड से स्टेशन रोड की ओर जा रहा था. टैंकर को फंसा देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर उसमें भरे पानी को नाले में बहाकर क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पढ़ें- बड़ा हादसा टलाः सोडाला एलिवेटेड रोड पर ट्रैक से एलाइनमेंट लॉन्चर खिसका

ट्रक चालक ने बताया कि वह गेहूं गांव से पानी से भरा टैंकर ग्रीस की ओर जा रहा था. इस दौरान कलेक्टर आवास के पास से गुजरा तो टैंकर का पिछला हिस्सा सड़क धंसने से उसमें फंस गया. घटना की सूचना मिलने पर नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चांडक भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सीएम गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर सड़क रिपेयरिंग किया गया था.

नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि सड़क रिपेयरिंग कार्य में घटिया निर्माण साम्रागी का उपयोग किया गया, जिसके कारण सड़क धंस गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, घटना के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क सही थी, लेकिन जब टैंकर वहां से गुजरा तो धंस गया. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन वे मीडिया से दूरी बनाते दिखे.

पढ़ें- स्पेशल : मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए बजट घोषणा तो हुई लेकिन धरातल पर नहीं हुआ काम

बता दें पिछले लंबे समय से कलेक्टर आवास के आगे जलभराव की समस्या चल रही है. जलभराव के कारण आए दिन यहां पर सड़क की खुदाई का कार्य किया जाता है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर आनन-फानन में इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.