बाड़मेर. जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी एक कैम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident in Barmer) गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा आरजीटी थाना क्षेत्र के जालीखेड़ा हाईवे पर अलसुबह हुआ है. हेमा खेड़ा से एक कैंपर गाड़ी में सवार होकर 7-8 श्रद्धालु रामदेवरा धोक लगाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जालीखेड़ा सरहद पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- Udaipur Road Accident: अनियंत्रित स्कूटी ट्रक से टकराई, तीन की मौत
थानाधिकारी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमागुड़ा गांव के निवासी बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर रामदेवरा जा रहे थे. इसी दौरान जालीखेड़ा के पास कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और6-7 लोग घायल हो गए, जिन्हें गुड़ामालानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कैंपर गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.