बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को कार, ट्रेलर ओर स्कॉर्पियो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर घायल है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर की भिड़ंत से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. सदर थाना अधिकारी किशन सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने कुछ देर बाद जाम को खुलवाकर आवागमन सुचारू करवाया.
थाना अधिकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 68 पर ब्राह्मण लॉज रेस्टोरेंट के पास कार और ट्रेलर के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी भी कार से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा : घटनास्थल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दर्दनाक सड़क हादसा कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार कार सामने से आ रही एक ट्रेलर से भीड़ जाती है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मृतकों के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.