बाड़मेर. सोमवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट के चेंबर में बाड़मेर में वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों और चिकित्सा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.
इस बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव से पर्याप्त ऑक्सीजन से आपूर्ति ऑक्सीजन सिलेंडर के हर संभव प्रयास करने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बेड बढ़ाने और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. इस बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी ऑक्सीजन आपूर्ति और बेड बढ़ाई जाने को लेकर चर्चा की.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि देश भर की तरह बाड़मेर में भी जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है स्थितियां काफी चिंताजनक है. स्थानीय प्रशासन चिकित्सा महकमा जनप्रतिनिधि भामाशाह अपने अपने स्तर पर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना
राजस्व मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सो बैड और बढ़ाने पर चर्चा हुई है. साथ ही मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां ऑक्सीजन बेड और अन्य चिकित्सा सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि केवल प्रशासन को राणा पर काबू नहीं पा सकता है इसलिए सभी को सजग और सतर्क रहने के साथ आगे आने की जरूरत है.