ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए निर्देश - धिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में बेहतरीन प्रबंधन किया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार, Barmer news
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:54 PM IST

बाड़मेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं इस संक्रमण को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले कई दिनों से अपने गृह जिले बाड़मेर में डेरा डाले हुए हैं और यहां कोरोना की स्थिति को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसको लेकर राजस्व मंत्री ने रविवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले भर के अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बंधु सहित कई अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक

बता दें कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए बाड़मेर जिले में बेहतरीन प्रबंधन किया गया है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में स्थिति गंभीर है. वहीं, राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते पूरे देश प्रदेश में स्थितियां गंभीर है, जिसमें अभी तक बाड़मेर का प्रबंधन बेहतर है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों पर बोले पूनिया, कहा- दोनों सीटों पर हार की समीक्षा करेंगे

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरणों की सीमित के बावजूद पॉजिटिव मरीजों का प्राथमिक स्तर पर उपचार किया जाए ताकि वह गंभीर स्थिति में नहीं पहुंच सके. साथ ही मंत्री ने कहा कि 12 बजे के बाद कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ विवाह समारोह की प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग की जाए.

वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि, अब तक बाड़मेर की स्थितियां नियंत्रण में है, लेकिन जिस तरह से जिले में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है आने वाले समय में स्थितियां और चिंताजनक हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सर्विस जिले में किया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को रोका जा सके. साथ ही मंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आमजन गाइडलाइन की पालना करें, मास्क के इस्तेमाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

बाड़मेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं इस संक्रमण को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले कई दिनों से अपने गृह जिले बाड़मेर में डेरा डाले हुए हैं और यहां कोरोना की स्थिति को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसको लेकर राजस्व मंत्री ने रविवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले भर के अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बंधु सहित कई अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक

बता दें कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए बाड़मेर जिले में बेहतरीन प्रबंधन किया गया है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में स्थिति गंभीर है. वहीं, राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते पूरे देश प्रदेश में स्थितियां गंभीर है, जिसमें अभी तक बाड़मेर का प्रबंधन बेहतर है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों पर बोले पूनिया, कहा- दोनों सीटों पर हार की समीक्षा करेंगे

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरणों की सीमित के बावजूद पॉजिटिव मरीजों का प्राथमिक स्तर पर उपचार किया जाए ताकि वह गंभीर स्थिति में नहीं पहुंच सके. साथ ही मंत्री ने कहा कि 12 बजे के बाद कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ विवाह समारोह की प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग की जाए.

वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि, अब तक बाड़मेर की स्थितियां नियंत्रण में है, लेकिन जिस तरह से जिले में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है आने वाले समय में स्थितियां और चिंताजनक हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सर्विस जिले में किया जा रहा है ताकि संक्रमण की चैन को रोका जा सके. साथ ही मंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए आमजन गाइडलाइन की पालना करें, मास्क के इस्तेमाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.