ETV Bharat / state

राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए सजग, बीजेपी कर रही है राजनीति: हरीश चौधरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को बाड़मेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सतीश पूनिया के बाड़मेर आकर गैंगरेप पीड़िता से मिलने को ओछी राजनीति बताया. वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकना सरकार की प्राथमिकता है.

Barmer news, बाड़मेर न्यूज, Revenue Minister Harish Chaudhary
महिला सुरक्षा को लेकर हरीश चौधरी का बयान
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:04 PM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाड़मेर आकर गैंगरेप पीड़िता से मिलने और राज्य सरकार पर अपराधों के संबंध में लगाये गए आरोपों को मिथ्या करार देते हुए इसे ओछी राजनीति कहा है. राजस्व मंत्री ने कहा है कि बाड़मेर में दो दिन पूर्व नाबालिग के साथ घटित गैंगरेप की घटना पर पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

उन्होंने कहा कि इस घटना की तीव्र जांच के लिए उन्होंने स्वयं ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया, अस्पताल में जाकर पीड़िता और परिवार से मिले, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले पर पूरा संज्ञान लिया साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा जताया.

ये पढ़े: EXCLUSIVE : निगम चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, प्रत्याशी चयन का ये रहेगा आधार...

राजस्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं और बालिकाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में पुलिस पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई करे. हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि थानों में प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई हो और उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े. इतना सब होने के बावजूद भाजपा अध्यक्ष की ओर से इस तरह की अवसरवादी राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें बिना नामजद रिपोर्ट के पुलिस की ओर से की गई तत्काल कार्रवाई की प्रशंसा करनी चाहिए थी.

राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, महिलाओं से संबंधित अपराधों, संगठित अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने आदि के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी समय समय पर बैठक करते हैं. राज्य सरकार ने प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई और एफआईआर दर्ज करने की नीति लागू की हुई है. उच्च स्तर से इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी का नतीजा है कि इस्तगासों के जरिए दर्ज होने वाले अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है.

ये पढ़ें:गहलोत सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जोशी बोले- निकाय चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बड़ी चुनौती

वहीं मंत्री राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि अदालत के जरिए 156(3) के तहत दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या 31 प्रतिशत से घटकर मात्र 13 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के लिए प्रदेश के सभी 41 पुलिस जिलों में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वूमन का असर है कि दुष्कर्म तथा पोक्सो केसेज की तफ्तीश में लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है. पहले जहां इन अपराधों के अनुसंधान में पुलिस को औसत रूप से 278 दिन का समय लगता था, वहीं इस यूनिट के गठन तथा मॉनिटरिंग के कारण इस समय में 40 प्रतिशत तक कमी आई है. अब 113 दिन का औसत समय लग रहा है.

धन्यवाद सभा शामिल हुए राजस्व मंत्री

बाड़मेर जिले के बूढ़ा तला पंचायत में गुरुवार को नव निर्वाचित सरपंच नोजी देवी की धन्यवाद सभा आयोजित हुई. जिसमें राजस्व मंत्री चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों और आम जनता से आग्रह किया कि चुनाव के बाद अब सब मिलकर गांव के विकास में भागीदारी बने. विवादों से दूर रहकर गांव और समाज में बेहतर वातावरण बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

राजस्व मंत्री ने बाबा रामदेव अवतार धाम के किए दर्शन

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को रामदेव अवतार धाम रामदेरिया काश्मीर पहुंच कर पूजा अर्चना की और प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने अवतार धाम में राजस्थान सरकार की ओर से बगीचा लगवाने, श्रृद्धालुओ के लिए छाया की व्यवस्था, मीठे पानी की प्याउ, धर्मशाला आदि सुविधाओं और विकास को लेकर चर्चा की.

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाड़मेर आकर गैंगरेप पीड़िता से मिलने और राज्य सरकार पर अपराधों के संबंध में लगाये गए आरोपों को मिथ्या करार देते हुए इसे ओछी राजनीति कहा है. राजस्व मंत्री ने कहा है कि बाड़मेर में दो दिन पूर्व नाबालिग के साथ घटित गैंगरेप की घटना पर पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

उन्होंने कहा कि इस घटना की तीव्र जांच के लिए उन्होंने स्वयं ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया, अस्पताल में जाकर पीड़िता और परिवार से मिले, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले पर पूरा संज्ञान लिया साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा जताया.

ये पढ़े: EXCLUSIVE : निगम चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, प्रत्याशी चयन का ये रहेगा आधार...

राजस्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं और बालिकाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में पुलिस पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई करे. हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि थानों में प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई हो और उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े. इतना सब होने के बावजूद भाजपा अध्यक्ष की ओर से इस तरह की अवसरवादी राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें बिना नामजद रिपोर्ट के पुलिस की ओर से की गई तत्काल कार्रवाई की प्रशंसा करनी चाहिए थी.

राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, महिलाओं से संबंधित अपराधों, संगठित अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने आदि के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी समय समय पर बैठक करते हैं. राज्य सरकार ने प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई और एफआईआर दर्ज करने की नीति लागू की हुई है. उच्च स्तर से इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी का नतीजा है कि इस्तगासों के जरिए दर्ज होने वाले अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है.

ये पढ़ें:गहलोत सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जोशी बोले- निकाय चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बड़ी चुनौती

वहीं मंत्री राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि अदालत के जरिए 156(3) के तहत दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या 31 प्रतिशत से घटकर मात्र 13 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के लिए प्रदेश के सभी 41 पुलिस जिलों में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वूमन का असर है कि दुष्कर्म तथा पोक्सो केसेज की तफ्तीश में लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है. पहले जहां इन अपराधों के अनुसंधान में पुलिस को औसत रूप से 278 दिन का समय लगता था, वहीं इस यूनिट के गठन तथा मॉनिटरिंग के कारण इस समय में 40 प्रतिशत तक कमी आई है. अब 113 दिन का औसत समय लग रहा है.

धन्यवाद सभा शामिल हुए राजस्व मंत्री

बाड़मेर जिले के बूढ़ा तला पंचायत में गुरुवार को नव निर्वाचित सरपंच नोजी देवी की धन्यवाद सभा आयोजित हुई. जिसमें राजस्व मंत्री चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों और आम जनता से आग्रह किया कि चुनाव के बाद अब सब मिलकर गांव के विकास में भागीदारी बने. विवादों से दूर रहकर गांव और समाज में बेहतर वातावरण बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

राजस्व मंत्री ने बाबा रामदेव अवतार धाम के किए दर्शन

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को रामदेव अवतार धाम रामदेरिया काश्मीर पहुंच कर पूजा अर्चना की और प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने अवतार धाम में राजस्थान सरकार की ओर से बगीचा लगवाने, श्रृद्धालुओ के लिए छाया की व्यवस्था, मीठे पानी की प्याउ, धर्मशाला आदि सुविधाओं और विकास को लेकर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.