ETV Bharat / state

प्रदेश की ओरण भूमियों का सीमांकन और संरक्षण किया जायेगा- हरीश चौधरी

राजस्व मंत्री ने कहा कि कुछ कारणवश ध्यान नहीं दिये जाने से ओरण-गोचर जमीन बंजर हो रही है. इस जमीन का उपयोग होने से पलायन रुकेगा, आजीविका के अवसर मिलेंगे, बहु जैव विविधता का संरक्षण होगा, अकाल-सूखे के प्रभाव को कम करेगा.

Revenue Minister Harish Choudhary, barmer news
राजस्व मंत्री ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:03 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में ओरण गोचर भूमि का चिन्हीकरण कर उनका संरक्षण करने का काम राजस्व विभाग की ओर से किया जायेगा. इस संबंध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Revenue Minister Harish Choudhary) गुरुवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग (Revenue Department) के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये.

बैठक में राजस्व मंत्री ने कहा कि सदियों पहले से हमारे यहां गांवों में ओरण के रूप में विकास का परंपरागत टिकाऊ मॉडल था, जो यहां की संस्कृति, रीति नीति पर आधारित था. लेकिन कुछ कारणवश ध्यान नहीं दिये जाने से ओरण-गोचर जमीन बंजर हो रही है. इस जमीन का उपयोग होने से पलायन रूकेगा, आजीविका के अवसर मिलेंगे, बहु जैव विविधता का संरक्षण होगा, अकाल-सूखे के प्रभाव को कम करेगा.

उन्होंने कहा कि ओरण भूमियों के संबंध में कई समस्याओं व सुझावों के संबंध में प्रदेश के पर्यावरणविदों एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगोें की ओर से अवगत करवाया गया है. राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व नियमों में ओरण भूमियों को स्पष्ट परिभाषित करने, कार्ययोजना बनाकर प्रदेश की ओरण भूमियों का सर्वे करवाकर उनका सीमांकन करने के साथ ही उन्हें ओरण भूमियों के रूप में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का कार्य किये जाने की बात कही. बैठक में ओरण भूमियों की सुरक्षा एवं अतिक्रमण से बचाने के लिए ग्राम स्तर से लेकर विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के संबंध में भी चर्चा की गई.

पढ़ें- पायलट हो या पंजाब पर सवाल, राजस्थान के इस मंत्री ने दिए सभी के जवाब...

इस संबंध में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि राजस्थान उपनिवेशन अधिनियम 1954, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 एवं राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के विद्यमान प्रावधानों में सरलीकरण एवं आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया में ओरण भूमियों को स्पष्ट परिभाषित करने का प्रावधान करवाया जायेगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी और पीएचसीओ का किया निरीक्षण

अलवर के रामगढ़ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी और पीएचसीओ का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल कही बंद तो कही खुले मिले. साथ ही डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी भी बिना किसी सूचना के गायब मिले. निरीक्षण के दौरान ककराली जाट और खेड़ली सैयद में स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले. इसपर स्वास्थ्य कर्मियों को बीसीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.

बाड़मेर. प्रदेश में ओरण गोचर भूमि का चिन्हीकरण कर उनका संरक्षण करने का काम राजस्व विभाग की ओर से किया जायेगा. इस संबंध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Revenue Minister Harish Choudhary) गुरुवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग (Revenue Department) के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये.

बैठक में राजस्व मंत्री ने कहा कि सदियों पहले से हमारे यहां गांवों में ओरण के रूप में विकास का परंपरागत टिकाऊ मॉडल था, जो यहां की संस्कृति, रीति नीति पर आधारित था. लेकिन कुछ कारणवश ध्यान नहीं दिये जाने से ओरण-गोचर जमीन बंजर हो रही है. इस जमीन का उपयोग होने से पलायन रूकेगा, आजीविका के अवसर मिलेंगे, बहु जैव विविधता का संरक्षण होगा, अकाल-सूखे के प्रभाव को कम करेगा.

उन्होंने कहा कि ओरण भूमियों के संबंध में कई समस्याओं व सुझावों के संबंध में प्रदेश के पर्यावरणविदों एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगोें की ओर से अवगत करवाया गया है. राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व नियमों में ओरण भूमियों को स्पष्ट परिभाषित करने, कार्ययोजना बनाकर प्रदेश की ओरण भूमियों का सर्वे करवाकर उनका सीमांकन करने के साथ ही उन्हें ओरण भूमियों के रूप में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का कार्य किये जाने की बात कही. बैठक में ओरण भूमियों की सुरक्षा एवं अतिक्रमण से बचाने के लिए ग्राम स्तर से लेकर विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के संबंध में भी चर्चा की गई.

पढ़ें- पायलट हो या पंजाब पर सवाल, राजस्थान के इस मंत्री ने दिए सभी के जवाब...

इस संबंध में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि राजस्थान उपनिवेशन अधिनियम 1954, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 एवं राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के विद्यमान प्रावधानों में सरलीकरण एवं आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया में ओरण भूमियों को स्पष्ट परिभाषित करने का प्रावधान करवाया जायेगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी और पीएचसीओ का किया निरीक्षण

अलवर के रामगढ़ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी और पीएचसीओ का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल कही बंद तो कही खुले मिले. साथ ही डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी भी बिना किसी सूचना के गायब मिले. निरीक्षण के दौरान ककराली जाट और खेड़ली सैयद में स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले. इसपर स्वास्थ्य कर्मियों को बीसीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.